जबलपुर। शहर के विजय नगर के 90 क्वार्टर में रहने वाली 36 वर्षीय संध्या तिवारी ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से ही महिला ने यह कदम उठाया है.
महिला का पति करता है फल का व्यवसाय
90 क्वार्टर में रहने वाली मृतका का पति नागेश्वर तिवारी फल का ठेला लगाता हैं. बताया जा रहा है कि नागेश्वर का पारिवारिक बातों को लेकर अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था. बुधवार की दोपहर भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, इसके बाद नागेश्वर फल का ठेला लेकर चला गया. कुछ देर बाद पत्नी अपने कमरे में गई और उन्होंने तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चालू किया और इसके बाद उसने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनते ही परिजन पहुंचे कमरे में
जानकारी के मुताबिक परिवार के अन्य लोगों ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी, उसभी लोग कमरे की तरफ दौड़े लेकिन कमरा अंदर से बंद था इधर संध्या के बेटे ने अपने पिता को तुरंत घटना की सूचना दी. परिजनों ने छत के रास्ते से कमरे में प्रवेश किया तो देखा संध्या मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. घटना की जानकारी तुरंत ही परिवार वालो ने विजय नगर थाना पुलिस को दी.
मौके पर मिला सुसाइड नोट
महिला के द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और उन्होंने तफ्तीश शुरू की. इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है पर उसमें क्या लिखा है इस संबंध में पुलिस ने कोई भी जानकारी मीडिया को नहीं दी. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.