ETV Bharat / state

युवती से छेड़छाड़, एसपी ने लिया एक्शन - जबलपुर एसपी

महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले अत्याचार पर रोक नहीं लग पा रही है. समाज में अभी भी विकृत मानसिकता के लोग इस तरह के अपराध को लगातार अंजाम दे रहे हैं.

Woman molesting
युवती के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:35 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश पुलिस ने महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले उत्पीड़न और अपराध के खिलाफ मुहिम चलाई है, इसके बावजूद महिलाओं पर हो रहे अपराधों में कमी नहीं आ रही. जबलपुर में एक उम्रदराज व्यक्ति ने एक युवती के साथ सड़क पर न केवल छेड़छाड़ की, अभद्र व्यवहार किया बल्कि उसके साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग भी किया.

एसपी से शिकायत के बाद मामला हुआ दर्ज

अपने साथ घटी घटना से युवती बेहद घबरा गई और इसकी जानकारी अपने परिजन को दी. जिसके बाद परिजन ने घटना की सूचना जबलपुर एसपी को फोन के माध्यम से दी. जबलपुर एसपी ने तत्काल गढ़ा थाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. गढ़ा थाना अंतर्गत रहने वाली युवती को एक उम्रदराज व्यक्ति अनिल दुबे अक्सर परेशान करता था और उस पर बुरी नजर रखता था. युवती ने बुजुर्ग व्यक्ति को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

अभद्र व्यवहार के साथ की छेड़छाड़

जब युवती अपने घर से जा रही थी तभी सड़क पर अनिल दुबे नामक व्यक्ति ने उससे छेड़छाड़ की और अभद्र व्यवहार किया. युवती ने जब इस बात का विरोध किया, तो आरोपी व्यक्ति ने युवती को अपशब्द कहना शुरू कर दिया, जिस पर युवती बेहद घबरा गई और उसने अपने परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी दी.

पुलिस के एक्शन मोड में आते ही आरोपी अनिल दुबे को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने पर रसूखदार लोगों ने उसे छुड़ाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन पुलिस ने महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए जो मुहिम चलाई है उसके तहत किसी भी दबाव में आने से इनकार किया और आरोपी व्यक्ति को जेल के पीछे भेज दिया है.

जबलपुर। मध्य प्रदेश पुलिस ने महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले उत्पीड़न और अपराध के खिलाफ मुहिम चलाई है, इसके बावजूद महिलाओं पर हो रहे अपराधों में कमी नहीं आ रही. जबलपुर में एक उम्रदराज व्यक्ति ने एक युवती के साथ सड़क पर न केवल छेड़छाड़ की, अभद्र व्यवहार किया बल्कि उसके साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग भी किया.

एसपी से शिकायत के बाद मामला हुआ दर्ज

अपने साथ घटी घटना से युवती बेहद घबरा गई और इसकी जानकारी अपने परिजन को दी. जिसके बाद परिजन ने घटना की सूचना जबलपुर एसपी को फोन के माध्यम से दी. जबलपुर एसपी ने तत्काल गढ़ा थाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. गढ़ा थाना अंतर्गत रहने वाली युवती को एक उम्रदराज व्यक्ति अनिल दुबे अक्सर परेशान करता था और उस पर बुरी नजर रखता था. युवती ने बुजुर्ग व्यक्ति को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

अभद्र व्यवहार के साथ की छेड़छाड़

जब युवती अपने घर से जा रही थी तभी सड़क पर अनिल दुबे नामक व्यक्ति ने उससे छेड़छाड़ की और अभद्र व्यवहार किया. युवती ने जब इस बात का विरोध किया, तो आरोपी व्यक्ति ने युवती को अपशब्द कहना शुरू कर दिया, जिस पर युवती बेहद घबरा गई और उसने अपने परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी दी.

पुलिस के एक्शन मोड में आते ही आरोपी अनिल दुबे को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने पर रसूखदार लोगों ने उसे छुड़ाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन पुलिस ने महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए जो मुहिम चलाई है उसके तहत किसी भी दबाव में आने से इनकार किया और आरोपी व्यक्ति को जेल के पीछे भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.