ETV Bharat / state

अनुकंपा नियुक्तिः सरकार ने जोड़ी शर्त 50 लाख लो या नौकरी

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:47 PM IST

Corona Warriors को सरकार ने संक्रमण से मृत्यु पर 50 लाख देने का वादा किया था. लेकिन मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के दस्तावेज के नियम 4.8 में स्पष्ट लिखा है, कि जिन परिवार को मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए प्राप्त करने की पात्रता होगी उन्हें, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिलेगा.

compassionate appointment
संक्रमण से मृत्यु पर 50 लाख चाहिए

जबलपुर। जबलपुर corona virus के संकट काल में सरकार ने वादा किया था कि इस कठिन समय में जो भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सेवाएं दे रहे थे अगर उनमें से किसी की मृत्यु corona virus की वजह से होती है, तो सरकार उसे कोरोना योद्धा मानते हुए 50 लाख देगी. जबकि मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के दस्तावेज के नियम 4.8 में स्पष्ट लिखा है कि जिन परिवार को मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए प्राप्त करने की पात्रता होगी, उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिलेगा.

संक्रमण से मृत्यु पर 50 लाख चाहिए

कोरोना योद्धा एमडी शाहिद के परिजन को मिले 50 लाख, पत्नी को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना

ऋषि कांत रवि छठवीं बटालियन में हवलदार थे और इनकी ड्यूटी corona virus के संकट काल के दौरान लगाई गई थी. इसी दौरान वे कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए और सिटी अस्पताल जबलपुर में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. ऋषि कांत रवि के छोटे भाई शील कुमार को सरकार की मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना की जानकारी थी.

इसी के लिए वे जबलपुर collector office पहुंचे, यहां उन्होंने Additional Collector शहीद खान से मुलाकात की. शहीद खान ने शील कुमार को corona virus योद्धा योजना की बजाय मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के दस्तावेज दिए. इस योजना के नियम 4.8 में स्पष्ट लिखा है कि जिन परिवार को मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए प्राप्त करने की पात्रता होगी उन्हें, अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) का लाभ नहीं मिलेगा.

शहीदों के साथ मजाक

योजना की इस शर्त के आने के बाद ऋषि कुमार रवि का परिवार खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. इन लोगों का कहना है कि सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है. अब इनके सामने एक दुविधा खड़ी हो गई है कि वह अनुकंपा नियुक्ति लें या फिर 50 लाख रुपए. इस मुद्दे पर हमने Additional Collector शहीद खान से बात करने की कोशिश कि तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उनका कहना है कि जो नियम है हम उनके तहत ही काम करेंगे और नियम की जानकारी आपको है.

जबलपुर। जबलपुर corona virus के संकट काल में सरकार ने वादा किया था कि इस कठिन समय में जो भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सेवाएं दे रहे थे अगर उनमें से किसी की मृत्यु corona virus की वजह से होती है, तो सरकार उसे कोरोना योद्धा मानते हुए 50 लाख देगी. जबकि मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के दस्तावेज के नियम 4.8 में स्पष्ट लिखा है कि जिन परिवार को मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए प्राप्त करने की पात्रता होगी, उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिलेगा.

संक्रमण से मृत्यु पर 50 लाख चाहिए

कोरोना योद्धा एमडी शाहिद के परिजन को मिले 50 लाख, पत्नी को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना

ऋषि कांत रवि छठवीं बटालियन में हवलदार थे और इनकी ड्यूटी corona virus के संकट काल के दौरान लगाई गई थी. इसी दौरान वे कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए और सिटी अस्पताल जबलपुर में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. ऋषि कांत रवि के छोटे भाई शील कुमार को सरकार की मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना की जानकारी थी.

इसी के लिए वे जबलपुर collector office पहुंचे, यहां उन्होंने Additional Collector शहीद खान से मुलाकात की. शहीद खान ने शील कुमार को corona virus योद्धा योजना की बजाय मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के दस्तावेज दिए. इस योजना के नियम 4.8 में स्पष्ट लिखा है कि जिन परिवार को मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए प्राप्त करने की पात्रता होगी उन्हें, अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) का लाभ नहीं मिलेगा.

शहीदों के साथ मजाक

योजना की इस शर्त के आने के बाद ऋषि कुमार रवि का परिवार खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. इन लोगों का कहना है कि सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है. अब इनके सामने एक दुविधा खड़ी हो गई है कि वह अनुकंपा नियुक्ति लें या फिर 50 लाख रुपए. इस मुद्दे पर हमने Additional Collector शहीद खान से बात करने की कोशिश कि तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उनका कहना है कि जो नियम है हम उनके तहत ही काम करेंगे और नियम की जानकारी आपको है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.