जबलपुर। शहर में रविवार को पूरा कारोबार बंद रहा. प्रशासन और पुलिस की गैरमौजूदगी में भी रविवार का लॉकडाउन सफल रहा. रविवार को जबलपुर पूरी तरह से बंद रहा. केवल जरूरत के सामान की दुकानें ही खुली रही.
दरअसल जबलपुर में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए सप्ताह में एक दिन कंप्लीट लॉकडाउन किया जा रहा है. पिछले रविवार से इसकी शुरूआत की गई थी. इस बार भी रविवार को लॉकडाउन पूरी तरह सफल रहा. आज के लॉकडाउन में पुलिस की तरफ से या प्रशासन की ओर से कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी, इसके बावजूद लोगों ने खुद ही आर्थिक गतिविधियों को बंद रखा.
जबलपुर में कोरोना के 309 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 240 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी भी 55 लोगों का इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पिछले हफ्ते में 35 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और नए इलाकों में मरीज निकले हैं. जहां अभी भी 13 कंटेनमेंट जोन हैं.