जबलपुर। कुंडम विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य रामेपुरा गांव में ग्रामीण सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे. ऐसे में आदिवासियों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद स्थानीय विधायक नंदनी मरावी ने गांव में न सिर्फ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई, बल्कि गांव तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण का कार्य भी कराया है.
ये भी पढ़ेंःइस गांव में है सालों से पानी की किल्लत, शासन-प्रशासन के कानों पर नहीं रेंगी जूं
कुंडम के रामेंपुरा गांव में बीते कई सालों से पानी की किल्लत बनी रहती थी. कहने को तो गांव में बोरिंग हुई थी पर उसका फायदा नहीं होता था. लिहाजा गांव की महिलाएं और बच्चे सैकड़ों फीट नीचे जाकर झरने का पानी पीने को मजबूर थे. ईटीवी भारत ने गांव की समस्याओं को शासन तक पहुंचाया. जिसके बाद ग्रामीणों की समस्या का समाधान हुआ.
विधायक नंदनी मरावी ने बताया कि अब रामेंपुरा गांव में पानी की समस्या नहीं है. गांव में बोरिंग भी करवा दी गई है. इसके अलावा सड़क भी गांव तक बनवाई गई है. इस दौरान विधायक नंदनी मरावी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी दिया है.