जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने मतदान क्रमांक 219 पर वोट डाला है. वोट डालने के बाद विवेक तन्खा ने कहा है कि ये चुनाव जबलपुर के अस्तित्व का चुनाव है. इसके आगे तन्खा ने कहा है कि में जबलपुर को विकसित देखना चाहता हूं. जबलपुर के साथ हमेशा से अन्याय हुआ है.
इसके आगे विवेक तन्खा ने कहा कि मैं जबलपुर को इंदौर, हैदराबाद और बैंगलोर जैसा देखना चाहता हूं. मैं जबलपुर को महाकौशल की राजधानी नहीं प्रदेश की भी राडजधानी बनाना चाहता हूं. इसके आगे उन्होंने कहा कि जबलपुर के मुद्दों से बड़ा मेरे वलिए कोई मुद्दा नहीं है. अब मैं मेरे लोगों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसके साथ ही तन्खा ने बीजेपी पर भी वार किया है. विवेक तन्खा का कहना है कि बीजेपी जबलपुर में काम करना ही नहीं चाहती है.