जबलपुर। शहर के मझगवां इलाके के कुम्ही सतधारा गांव में बुधवार को राय परिवार के लोगों ने रविंद्र चक्रवर्ती नाम के युवक की हत्या कर दी. जिसके बाद गुरूवार को कुम्ही सतधारा में दिन भर बवाल होता रहा. चक्रवर्ती परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने मिलकर राय परिवार के घर और दुकान में आग लगा दी और उनके वाहन भी फूंक दिए.
ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिस जगह पर घर बना रहा था, उस पर उसका हक था, लेकिन राय परिवार के लोग जबरन इस जगह पर कब्जा करना चाहते थे, जब उसने डायल हंड्रेड को मौके पर बुलाया तो डायल हंड्रेड में आए पुलिसकर्मियों ने राय परिवार के होटल में बैठकर शराब पी और रविंद्र के साथ मारपीट की, पुलिस के जाने के बाद राय परिवार के लोगों ने रविंद्र के परिवार पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद ग्रामीण पुलिस से भी नाराज थे और लोगों ने एसडीओपी के वाहन में भी तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गांव वालों को जांच का आश्वासन दिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.