जबलपुर। जबलपुर में वनविभाग के एक कॉन्स्टेबल का रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है. वीडियो में वन विभाग का आरक्षक का लकड़ी की चोरी करने वालों से रिश्वत लेते साफ नजर आ रहा है.
वीडियो में बातचीत में यह बात स्पष्ट है कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया है, वह कह रहे हैं कि वह लकड़ी ले जा रहे हैं और आरा मशीन पर पहुंचाएंगे. एक हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद वन विभाग के कॉन्स्टेबल ने सभी को जाने दिया.
वीडियो में पुलिसकर्मी यह भी कह रहा है कि जब डिप्टी साहब ने फोन कर दिया है, तो वह नहीं रोक सकता. मतलब साफ है कि प्रशासनिक अधिकारी कानून को ताक में रख कर अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं.