जबलपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के यहां हर संभव प्रयास जारी हैं. ऐसे में मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के बाईस चेयरमैन ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में प्रदेश की समस्त अदालतों को 15 दिनों के लिए बंद किए जाने की मांग की है.
भोपाल में मृत कोरोना मरीजों को जलाने के लिए कम पड़ रहे श्मशान घाट!
अदालतें 15 दिनों के लिए बंद किए जाने की मांग
बाईस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने पत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने पत्र में कहा कि प्रदेश की समस्त अदालतें 15 दिनों के लिए बंद की जाए. इसके अलावा फिजिकल सुनवाई बंद कर सिर्फ वर्चुअल सुनवाई के आदेश जारी किए जाए.