ETV Bharat / state

Unique Valentine Day जबलपुर में गाय के साथ अनूठे तरीके से मनाया वेलेंटाइन डे - गाय के साथ अनूठे तरीके से मनाया वेलेंटाइन

जबलपुर में अनोखे तरीके से वेलेंटाइन डे मनाया गया. गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरनंद गिरि महाराज ने गाय को गले लगाकर प्रेम के इजहार का दिवस को मनाया. अखिलेश्वरनंद गिरि महाराज का कहना है कि वेलेंटाइन डे पर गायों की हरी घास खिलाएं और गौरक्षा का संकल्प लें.

Valentines Day celebrated in unique way
जबलपुर में गाय के साथ अनूठे तरीके से मनाया वेलेंटाइन डे
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 3:02 PM IST

जबलपुर में गाय के साथ अनूठे तरीके से मनाया वेलेंटाइन डे

जबलपुर। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. बीते कई सालों से आज के दिन प्रेमी-प्रेमिका प्रेम का इजहार करते आ रहे है. लेकिन हिंदूवादी संगठन इसे अप संस्कृति मानते हैं और इसका विरोध करते आए हैं. मंगलवार को भी वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड की अध्यक्ष अखिलेश्वरनंद गिरि महाराज ने अपील की थी. उनके अनुसार आज प्रेम के इजहार स्वरूप गायों को गले लगाने का गौ आलिंगन दिवस मनाया जाए. हालांकि पहले इस विषय में सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया था. बाद में उसे वापस ले लिया गया.

गाय का पूजन किया : गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने अपना वैलेंटाइन डे गाय को आलिंगन करके मनाया. उन्होंने गाय की पूजा की और उसे भोजन करवाया. उसे गले से भी लगाया. अखिलेश्वरनंद महाराज का कहना है कि दरअसल, प्रेम निःस्वार्थ होना चाहिए और जिस तरीके का प्रेम वैलेंटाइन डे पर युवाओं द्वारा किया जाता है, वह वासना से भरा हुआ होता है. इसलिए हमारा विरोध प्रेम के खिलाफ नहीं है, बल्कि वासना के लिए किए जाने वाले प्रेम के खिलाफ है. युवाओं से अपील करते हैं कि यदि वे प्रेम करें भी तो राधा कृष्ण की तरह करें.

MP Gaupalak Competition: वैलेंटाइन डे पर गौपालक प्रतियोगिता, होगी पुरस्कारों की बारिश, जानें क्या है खास

गोपाष्टमी की तरह मनाने की अपील : बता दें कि भोपाल में मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने 14 फरवरी को गोपाष्टमी की तरह मनाने की अपील की थी. उन्होंने गौ शालाओं के संचालकों से आग्रह किया कि 14 फरवरी के दिन गौ शालाओं के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए जाएं. अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज का कहना है कि गाय के दूध घी और गौ मूत्र की तरह गाय से प्रेम करके आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 14 फरवरी के दिन गाय से जी भर के प्रेम करो. अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने केन्द्रीय पशु कल्याण बोर्ड की अपील का समर्थन करते हुए कहा है कि 14 फरवरी के दिन की प्रस्तावना हमें बदल देनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि प्रदेश के सभी युवक युवतियां गौ शाला पहुंचे. इसी तरह गौशाला के संचालक भी जिस तरह से गोपाष्टमी के दिन गौशालाओं के द्वार खोल देते हैं. उसी तरह इस दिन भी लोगों के लिए द्वार खोल दिए जाएं.

जबलपुर में गाय के साथ अनूठे तरीके से मनाया वेलेंटाइन डे

जबलपुर। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. बीते कई सालों से आज के दिन प्रेमी-प्रेमिका प्रेम का इजहार करते आ रहे है. लेकिन हिंदूवादी संगठन इसे अप संस्कृति मानते हैं और इसका विरोध करते आए हैं. मंगलवार को भी वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड की अध्यक्ष अखिलेश्वरनंद गिरि महाराज ने अपील की थी. उनके अनुसार आज प्रेम के इजहार स्वरूप गायों को गले लगाने का गौ आलिंगन दिवस मनाया जाए. हालांकि पहले इस विषय में सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया था. बाद में उसे वापस ले लिया गया.

गाय का पूजन किया : गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने अपना वैलेंटाइन डे गाय को आलिंगन करके मनाया. उन्होंने गाय की पूजा की और उसे भोजन करवाया. उसे गले से भी लगाया. अखिलेश्वरनंद महाराज का कहना है कि दरअसल, प्रेम निःस्वार्थ होना चाहिए और जिस तरीके का प्रेम वैलेंटाइन डे पर युवाओं द्वारा किया जाता है, वह वासना से भरा हुआ होता है. इसलिए हमारा विरोध प्रेम के खिलाफ नहीं है, बल्कि वासना के लिए किए जाने वाले प्रेम के खिलाफ है. युवाओं से अपील करते हैं कि यदि वे प्रेम करें भी तो राधा कृष्ण की तरह करें.

MP Gaupalak Competition: वैलेंटाइन डे पर गौपालक प्रतियोगिता, होगी पुरस्कारों की बारिश, जानें क्या है खास

गोपाष्टमी की तरह मनाने की अपील : बता दें कि भोपाल में मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने 14 फरवरी को गोपाष्टमी की तरह मनाने की अपील की थी. उन्होंने गौ शालाओं के संचालकों से आग्रह किया कि 14 फरवरी के दिन गौ शालाओं के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए जाएं. अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज का कहना है कि गाय के दूध घी और गौ मूत्र की तरह गाय से प्रेम करके आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 14 फरवरी के दिन गाय से जी भर के प्रेम करो. अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने केन्द्रीय पशु कल्याण बोर्ड की अपील का समर्थन करते हुए कहा है कि 14 फरवरी के दिन की प्रस्तावना हमें बदल देनी चाहिए. उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि प्रदेश के सभी युवक युवतियां गौ शाला पहुंचे. इसी तरह गौशाला के संचालक भी जिस तरह से गोपाष्टमी के दिन गौशालाओं के द्वार खोल देते हैं. उसी तरह इस दिन भी लोगों के लिए द्वार खोल दिए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.