ETV Bharat / state

Vaccination Maha Abhiyan 2: जबलपुर की 81 ग्राम पंचायतों की 100% आबादी को लगा टीका - ईटीवी भारत न्यूज

मुख्यमंत्री ने जबलपुर प्रवास के दौरान कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है. मुख्यमंत्री की इस बात का जबलपुरवासियों में जादुई असर हुआ. अब तक जिले की लक्षित आबादी में से 66 प्रतिशत को पहली डोज और 34 फीसदी आबादी को दोनों डोज लग चुकी है. वहीं जिले की 81 ग्राम पंचायतों की सौ-फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है.

Vaccination Maha Abhiyan 2
Vaccination Maha Abhiyan 2
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:45 PM IST

जबलपुर। मुख्यमंत्री की अगुवाई में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है. इस अभियान को गति देने और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री के जबलपुर आने के बाद से जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई. मुख्यमंत्री ने स्वयं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने सौ फीसदी टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों की न केवल हौसला अफजाई की बल्कि अन्य पंचायतों को इनका अनुसरण करने की बात कही.

81 ग्राम पंचायतों की 100 फीसदी आबादी को लगा टीका

जिले की ग्राम पंचायतों में अब सौ फीसदी टीकाकरण कराने की होड़ लगी है. पंचायतों के बीच इसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना की वजह से जबलपुर जिला, ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के मामले में प्रदेश में अग्रणी हैं.

यहां जिले की 81 ग्राम पंचायतों की 100 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है. 100 फीसदी वैक्सीनेटेड ग्राम पंचायतों में विकासखंड पनागर की 19, जबलपुर की 6, कुण्डम की 10, शहपुरा की 8, मझौली की 20, पाटन की 6 और सिहोरा विकासखंड की 12 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इन सभी पंचायतों के ग्रामीणों को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

MP में 1 सितंबर से खुलेंगे 6 से 12वीं तक के स्कूल, 50% छात्रों के साथ संचालित होगी क्लासेस

इन ग्राम पंचायतों में हुआ 100 प्रतिशत टीकाकरण

शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों में खजरी में 1,767 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत उर्दुवाकला में 851 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मोहास में 2 हजार 2 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत भरदा में 897 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत निरंदपुर में 1094 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत सिंगौद में 956 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत बघौड़ा में 1184 व्यक्तियों को टीका लगा है.

ग्राम पंचायत बम्हनौदा में 971 लोगों को, ग्राम पंचायत खम्हरिया गर्दा में 1094 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत तिंदनी में 1083 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मुड़िया में 953 व्यक्तियों को और ग्राम पंचायत बम्हनौदी में 830 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसके अलावा भी कई ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.

जबलपुर। मुख्यमंत्री की अगुवाई में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है. इस अभियान को गति देने और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री के जबलपुर आने के बाद से जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई. मुख्यमंत्री ने स्वयं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने सौ फीसदी टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों की न केवल हौसला अफजाई की बल्कि अन्य पंचायतों को इनका अनुसरण करने की बात कही.

81 ग्राम पंचायतों की 100 फीसदी आबादी को लगा टीका

जिले की ग्राम पंचायतों में अब सौ फीसदी टीकाकरण कराने की होड़ लगी है. पंचायतों के बीच इसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना की वजह से जबलपुर जिला, ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के मामले में प्रदेश में अग्रणी हैं.

यहां जिले की 81 ग्राम पंचायतों की 100 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है. 100 फीसदी वैक्सीनेटेड ग्राम पंचायतों में विकासखंड पनागर की 19, जबलपुर की 6, कुण्डम की 10, शहपुरा की 8, मझौली की 20, पाटन की 6 और सिहोरा विकासखंड की 12 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इन सभी पंचायतों के ग्रामीणों को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

MP में 1 सितंबर से खुलेंगे 6 से 12वीं तक के स्कूल, 50% छात्रों के साथ संचालित होगी क्लासेस

इन ग्राम पंचायतों में हुआ 100 प्रतिशत टीकाकरण

शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों में खजरी में 1,767 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत उर्दुवाकला में 851 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मोहास में 2 हजार 2 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत भरदा में 897 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत निरंदपुर में 1094 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत सिंगौद में 956 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत बघौड़ा में 1184 व्यक्तियों को टीका लगा है.

ग्राम पंचायत बम्हनौदा में 971 लोगों को, ग्राम पंचायत खम्हरिया गर्दा में 1094 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत तिंदनी में 1083 व्यक्तियों को, ग्राम पंचायत मुड़िया में 953 व्यक्तियों को और ग्राम पंचायत बम्हनौदी में 830 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसके अलावा भी कई ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.