जबलपुर। फग्गन सिंह कुलस्ते ने धर्म स्वातंत्र्य कानून कानून पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को अभी भी वोट बैंक समझती है. वहीं कृषि कानूनों को लेकर कहा कि कांग्रेस किसानों को गलत तरीके से बरगला रही है. यदि किसानों के पास कोई बेहतर सुझाव है तो सरकार इन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार है, लेकिन कानून बदलवाने का दबाव गलत है.
धर्म स्वातंत्र्य कानून की बेहद जरुरत
केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने धर्म स्वातंत्र्य कानून की वकालत करते हुए कहा कि इस कानून की सख्त जरूरत थी. एक धर्म विशेष के लोग लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर शादी कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे वहीं पैसों का लालच देकर भी धर्मांतरण की करा रहे थे. कानून में कमजोरी होने की वजह से उन्हें सजा नहीं दी जा सकती थी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस कानून का इसलिए विरोध कर रही है, क्योंकि वह अभी भी मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक मानती है. कांग्रेस ने कभी भी मुस्लिम समाज के विकास के लिए कुछ नहीं किया. जबकि भाजपा और मोदी सरकार ने पिछड़े हुए समाज की शिक्षा और महिलाओं के अधिकार को लेकर कानून बनाए हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस को मौका मिला था, लेकिन सही काम नहीं कर पाए और अब सरकार का विरोध कर रहे हैं.