ETV Bharat / state

VK Singh Visit Jabalpur: केंद्रीय राज्यमंत्री बोले- पहलवानों का विवाद राजनीति से ज्यादा कुछ नहीं - दिल्ली में पहलवानों का विरोध

केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह आज सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने जबलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेने के साथ डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा की. इस दौरान कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच चल रहे दंगल पर भी उन्होंने बयान दिया.

VK Singh Visit Jabalpur
केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 4:58 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री का बयान

जबलपुर। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों से शुरू हुए विवाद का पटाक्षेप भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन इस मामले में कुछ खिलाड़ियों के साथ अब सरकार के मंत्री भी सांसद ब्रजभूषण सिंह के समर्थन में आने लगे है. एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के बीच चल रहे दंगल पर कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि ये मामला राजनीतिक ज्यादा लगता है.

खिलाड़ियों के दंगल पर बोले वीके सिंह: दरअसल सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जबलपुर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरद सिंह पर लग रहे आरोपों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस विषय में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं, पर मेरा व्यक्तिगत मानना है कि इस मामले में राजनीति ज्यादा हो रही है बाकी बातें कम है. बता दें जबलपुर में वीके सिंह ने सड़क एवं परिवहन विभाग और उड्डयन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही जबलपुर में चल रहे डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण समेत नेशनल हाइवे निर्माण की समीक्षा की. करीब एक घंटे तक चली बैठक में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने समीक्षा के साथ लोगों को पहले से ज्यादा बेहतर सुविधाएं मुहैया कैसे कराई जा सके, नए कामों में और क्या बेहतर किया जा सकता है इसके लिए सुझाव भी लिए.

नितिन गडकरी के माफी मांगने वोल रोड पर कुछ नहीं बोले केंद्रीय मंत्री :वहीं जनरल वीके सिंह ने डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में हो रही देरी के लिए कहा कि कुछ तकनीकी कारण होने के चलते काम मे देरी हुई है, लेकिन अब काम ने रफ्तार पकड़ ली है और टर्मिनल बिल्डिंग समेत विस्तारीकरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा. इसके साथ वीके सिंह ने जबलपुर-मंडला की उस सड़क के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया, जिस सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने जनता से माफी मांगी थी. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि मैं उस रोड पर अभी गया नहीं हूं इसलिए इस बारे में कुछ बोल नहीं सकता.

केंद्रीय राज्यमंत्री का बयान

जबलपुर। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों से शुरू हुए विवाद का पटाक्षेप भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन इस मामले में कुछ खिलाड़ियों के साथ अब सरकार के मंत्री भी सांसद ब्रजभूषण सिंह के समर्थन में आने लगे है. एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के बीच चल रहे दंगल पर कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि ये मामला राजनीतिक ज्यादा लगता है.

खिलाड़ियों के दंगल पर बोले वीके सिंह: दरअसल सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जबलपुर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरद सिंह पर लग रहे आरोपों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस विषय में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं, पर मेरा व्यक्तिगत मानना है कि इस मामले में राजनीति ज्यादा हो रही है बाकी बातें कम है. बता दें जबलपुर में वीके सिंह ने सड़क एवं परिवहन विभाग और उड्डयन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही जबलपुर में चल रहे डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण समेत नेशनल हाइवे निर्माण की समीक्षा की. करीब एक घंटे तक चली बैठक में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने समीक्षा के साथ लोगों को पहले से ज्यादा बेहतर सुविधाएं मुहैया कैसे कराई जा सके, नए कामों में और क्या बेहतर किया जा सकता है इसके लिए सुझाव भी लिए.

नितिन गडकरी के माफी मांगने वोल रोड पर कुछ नहीं बोले केंद्रीय मंत्री :वहीं जनरल वीके सिंह ने डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में हो रही देरी के लिए कहा कि कुछ तकनीकी कारण होने के चलते काम मे देरी हुई है, लेकिन अब काम ने रफ्तार पकड़ ली है और टर्मिनल बिल्डिंग समेत विस्तारीकरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा. इसके साथ वीके सिंह ने जबलपुर-मंडला की उस सड़क के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया, जिस सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने जनता से माफी मांगी थी. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि मैं उस रोड पर अभी गया नहीं हूं इसलिए इस बारे में कुछ बोल नहीं सकता.

Last Updated : Jan 20, 2023, 4:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.