ETV Bharat / state

हताश होने के कारण ऐसे बयान दे रहें कमलनाथ, अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्धारित होते हैं डीजल-पेट्रोल के दाम- केंद्रीय मंत्री - केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जबलपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ के राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर तंज कसा. वहीं लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर हाथ खड़ा करते हुए बोले कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके दाम निर्धारित होते हैं.

Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:49 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता तंज कसने लगे हैं. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ के राजनीति से सन्यास लेने वाले बयान में कहा कि व्यक्ति जब हताश हो जाता है और उसकी परेशानियां बढ़ने लगती हैं, तो वे इस तरह की बातें सोचता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर कांग्रेस क्या सोच रही है और कमलनाथ क्या चाहते हैं, यह उनकी अपनी व्यवस्था है. यह उनको ही तय करना है कि उन्हें कब तक राजनीति करना है और कब संन्यास लेना है.

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

अपनी हालत की कांग्रेस जिम्मेदार

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जबलपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी आज आज अस्थिर हो गई है. यही कारण है कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेता भी अपने कार्यकर्ताओं को नहीं संभाल पा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लगातार पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. इस स्थिति के लिए आज कांग्रेस ही जिम्मेदार है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हताश हो गए हैं और यही कारण है कि वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें- क्या कमलनाथ राजनीति से होने जा रहे हैं रिटायर ? या इसके पीछे है कोई बड़ा संदेश

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई

पूरे देश में जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है, उन दामों को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हमारा नियंत्रण बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि इसके दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्धारित होते हैं. वहीं से पेट्रोल-डीजल के दामों को स्थाई किया जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो पेट्रोल-डीजल में टैक्स कम करके आमजन को राहत दी जा सकती है.

पढ़ें- कमलनाथ के रिटायरमेंट पर चर्चा और सियासत ! नरोत्तम का तंज- राहुल गांधी की अवहेलना संन्यास की ओर ही ले जाती है

मंत्रिमंडल विस्तार में आदिवासी मंत्री को जगह देने पर बोले

शिवराज मंत्रिमंडल के फिर से विस्तार होने और आदिवासी मंत्री को इस मंत्रिमंडल में जगह देने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री को करना है. अगर बात की जाए आदिवासी मंत्रियों की तो पहले से ही मंत्रिमंडल में 4 कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. हां, ये जरूर है कि अगर क्षेत्रीय संतुलन की बात करें तो अभी इसकी संभावनाएं बनी हुई है और जिस पर संतुलन बनाया जाएगा.

जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता तंज कसने लगे हैं. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ के राजनीति से सन्यास लेने वाले बयान में कहा कि व्यक्ति जब हताश हो जाता है और उसकी परेशानियां बढ़ने लगती हैं, तो वे इस तरह की बातें सोचता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर कांग्रेस क्या सोच रही है और कमलनाथ क्या चाहते हैं, यह उनकी अपनी व्यवस्था है. यह उनको ही तय करना है कि उन्हें कब तक राजनीति करना है और कब संन्यास लेना है.

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

अपनी हालत की कांग्रेस जिम्मेदार

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जबलपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी आज आज अस्थिर हो गई है. यही कारण है कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेता भी अपने कार्यकर्ताओं को नहीं संभाल पा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लगातार पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. इस स्थिति के लिए आज कांग्रेस ही जिम्मेदार है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हताश हो गए हैं और यही कारण है कि वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें- क्या कमलनाथ राजनीति से होने जा रहे हैं रिटायर ? या इसके पीछे है कोई बड़ा संदेश

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई

पूरे देश में जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है, उन दामों को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हमारा नियंत्रण बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि इसके दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्धारित होते हैं. वहीं से पेट्रोल-डीजल के दामों को स्थाई किया जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो पेट्रोल-डीजल में टैक्स कम करके आमजन को राहत दी जा सकती है.

पढ़ें- कमलनाथ के रिटायरमेंट पर चर्चा और सियासत ! नरोत्तम का तंज- राहुल गांधी की अवहेलना संन्यास की ओर ही ले जाती है

मंत्रिमंडल विस्तार में आदिवासी मंत्री को जगह देने पर बोले

शिवराज मंत्रिमंडल के फिर से विस्तार होने और आदिवासी मंत्री को इस मंत्रिमंडल में जगह देने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री को करना है. अगर बात की जाए आदिवासी मंत्रियों की तो पहले से ही मंत्रिमंडल में 4 कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. हां, ये जरूर है कि अगर क्षेत्रीय संतुलन की बात करें तो अभी इसकी संभावनाएं बनी हुई है और जिस पर संतुलन बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.