जबलपुर। आज 7 नवंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का मध्यप्रदेश दौरा है, जिसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री का सुबह 10:45 बजे नागपुर से डुमना विमानतल पर आगमन होगा, जहां मध्यप्रदेश की धरती में 8 घंटे रुकने के बाद 6:45 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.(union minister nitin gadkari) (Nitin Gadkari MP Visit)
गडकरी का आज का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार यानी आज 7 नवम्बर की सुबह 10.45 बजे नागपुर से विशेष विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर द्वारा मण्डला प्रस्थान करेंगे. इसके बाद मण्डला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा कोबरा ग्राउंड, जबलपुर पहुचेंगे, जहां दोपहर 1.15 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. बाद में गडकरी दिन में करीब 2.45 बजे होटल सत्य अशोका में चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित दोपहर भोज में शामिल होंगे, दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.45 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा. इसके बाद शाम 5 बजे स्व. भगवतीधर वाजपेयी जी की स्मृति में मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे.(nitin gadkari visit jabalpur)
MP को आज मिलेगी करोड़ो की सौगात: जबलपुर और मंडला जिले की कई सड़कों का लोकार्पण और शिलांन्यास होने जा रहा है, इनमें एनएचएआई द्वारा नरसिंहपुर जिले में हिरन नदी से सिंदूर नदी तक 4 लेन सड़क बनाई गई है. इसकी लंबाई 53 किलोमीटर है, यह सड़क 722 करोड़ की लागत से बनाई गई है. इसके अलावा 42 किलोमीटर लंबी जबलपुर से कुंडम सड़क. 16 किलोमीटर बरेली से मानेगांव, मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 45 किलोमीटर लंबी 4 लेन की सड़क. राष्ट्रीय राजमार्ग 45 से कुश्नेर लंबाई 36. कुश्नेर से अमझर लंबाई 23 किलोमीटर. कुंडम से निवास सड़क उन्नयन लंबाई 23 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया है. इसके अलावा मंडला जिले में 1261 करोड़ की लागत से 329 किलोमीटर लंबाई की 5 सड़कों का निर्माण की शुरुआत हो रही है. इसमें 36 किलोमीटर लंबी कुंडम से शहपुरा, 37 किलोमीटर लंबी शहपुरा से डिंडोरी. 86 किलोमीटर डिंडोरी से सागरटोला और 101 किलोमीटर लंबी डिंडोरी से मंडला की सड़का का उन्नयन किया जाएगा. (13 road projects worth rs 5315 crore in mp)(mp assembly election 2023)