जबलपुर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (umar abdulla family jabalpur visit) का परिवार गुरुवार को जबलपुर पहुंचा. यहां उनका परिवार शहर के एक बड़े होटल में रुका हुआ है. बताया जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला का परिवार शुक्रवार को सड़क मार्ग से बांधवगढ़ के लिए रवाना होगा. यहां उनका परिवार 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रुककर टाइगर सफारी का आनंद लेगा.
शहर के एक बड़े होटल में रुका है अब्दुल्ला का परिवार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जाने से पहले रात्रि विश्राम के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दो बेटे जमीर और जाहिर अब्दुल्ला (umar abdulla with family in jabalpur) आए हुए हैं. उनके साथ पायल अब्दुल्ला भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनके परिवार का मध्यप्रदेश दौरा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक है. जमीर, जहीर, और पायल के साथ अब्दुल्ला छुट्टियां मनाने बांधवगढ़ जा रहे हैं.
Bhopal Gas Tragedy 1984: हादसे के गुनहगारों को जेल न भेज पाने का पीड़ितों को मलाल
होटल के बाहर पुलिस तैनात
जेड सुरक्षा प्रदान जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला का परिवार बांधवगढ़ (umar abdulla bandhavgarh tiger reserve safari) के लिए रवाना होगा. उमर अब्दुल्ला के परिवार का जबलपुर आना पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि यह पारिवारिक दौरा है.