ETV Bharat / state

ट्रक और कार की टक्कर,दो युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर

जबलपुर में देर रात एक कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Two youths died in truck and car collision
ट्रक और कार में भिड़ंत
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 12:43 PM IST

जबलपुर। शहर के शीतलामाई क्षेत्र में बीती देर रात भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि घमापुर निवासी पांच युवक कार में सवार होकर किसी काम से रांझी जा रहे थे, तभी उनकी कार शीतलामाई के पास एक ट्रक से टकरा गई.
दो युवकों की मौत
सूरज कोरी अपने साथी योगेश तिवारी, राहुल बेन,अनिकेत और कुणाल के साथ बीती देर रात कार से रांझी जा रहा था. जैसे ही उनकी कार शीतलामाई के पास पहुंची तभी सीमेंट से भरा ट्रक सामने से आ रहा था. जिससे उनकी कार टक्करा गई. टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए. आनन-फानन में सूचना के बाद घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सूरज कोरी और योगेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनके तीन अन्य साथियों की हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
ट्रक चालक मौके से फरार
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची घमापुर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. घमापुर क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों की एक साथ हुई मौत से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है.

जबलपुर। शहर के शीतलामाई क्षेत्र में बीती देर रात भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि घमापुर निवासी पांच युवक कार में सवार होकर किसी काम से रांझी जा रहे थे, तभी उनकी कार शीतलामाई के पास एक ट्रक से टकरा गई.
दो युवकों की मौत
सूरज कोरी अपने साथी योगेश तिवारी, राहुल बेन,अनिकेत और कुणाल के साथ बीती देर रात कार से रांझी जा रहा था. जैसे ही उनकी कार शीतलामाई के पास पहुंची तभी सीमेंट से भरा ट्रक सामने से आ रहा था. जिससे उनकी कार टक्करा गई. टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए. आनन-फानन में सूचना के बाद घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सूरज कोरी और योगेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनके तीन अन्य साथियों की हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
ट्रक चालक मौके से फरार
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची घमापुर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. घमापुर क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों की एक साथ हुई मौत से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.