राजगढ़ में मना 'छोड़ा उत्सव', जान की बाजी लगाकर गायों के साथ खेलते दिखे ग्रामीण
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 1, 2024, 9:04 PM IST
राजगढ़: जिले के सुलतानिया गांव में दीपावली के दूसरे दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. जिसमें आसपास ग्रामीणों की भीड़, बीच में गाय और कुछ ग्रामीणों के हाथ में लकड़ी पर बंधा हुआ छोड़ा, जिसकी दुर्गन्ध गाय को विचलित करती है. गाय उस पर अपने सींग मारने के लिए दौड़ती है. 6 से 7 हजार की आबादी वाले सुल्तानिया गांव में के लोग इस परंपरा को देवताओं का खेल मानकर आज भी जीवित रखे हुए हैं. जिसे छोड़ा उत्सव के नाम से जाना जाता है. गांव में स्थित प्राचीन माता के स्थल से इस कार्यक्रम की शुरुआत होती है और छोड़े के साथ गाय को पूरे गांव में घुमाया जाता है. जिसे देखने दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. ये खेल जितना आनंद दायक है उतना ही खतरनाक भी है, क्योंकि आपकी जरा सी चूक जान भी ले सकती है. इस खेल के कारण पूर्व में जनहानि और दुर्घटनाएं भी हुई हैं. ग्रामीणों का मानना है कि, इस खेल के कारण गांव में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.