ETV Bharat / state

दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने 7 एक्टिवा की बरामद - Crime in Jabalpur

जबलपुर पुलिस ने दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल इन सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

jabalpur
चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 2:27 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में लगातार हो रही स्कूटी-एक्टिवा जैसे दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं अचानक से बढ़ गई है. चोर अब बाइक छोड़कर इन वाहनों की चोरी में जुट गए थे. लिहाजा शहर के अलग-अलग थानों में चंद दिनों में दर्जनों शिकायत पुलिस के पास आई कि उसकी एक्टिवा चोरी हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिरों को किया अलर्ट
जबलपुर शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों को देखते हुए पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया. पुलिस की मेहनत कुछ दिनों में ही रंग ले आई और एक मुखबिर ने बताया कि जबलपुर शहर में एक ऐसा गिरोह है जो कि सिर्फ स्कूटी एक्टिवा और स्कूटर जैसे वाहनों की चोरी किया करता है, जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर दो शातिर चोरों को और वाहन खरीदने वाले दो अन्य युवकों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है.

आसानी से टूट जाता था एक्टिवा का लॉक
गोरखपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के पास से सात एक्टिवा बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि एक्टिवा और स्कूटी का लॉक खोलना एवं तोड़ना बहुत ही आसान होता है. महज एक झटके में ही स्कूटी-एक्टिवा के लॉक टूट जाते है. इतना ही नहीं ये आरोपी किसी भी चाभी से आसानी से एक्टिवा और स्कूटी का लॉक खोलकर उस वाहन को लेकर फरार हो जाया करते थे.

स्कूटी एवं एक्टिवा चलाने वाले लोग रहें सावधान
अगर आप यह समझ रहे हैं कि अपनी स्कूटी-एक्टिवा को लॉक करके फ्री हो गए हैं, तो फिर जरा सावधान रहिएगा, कोशिश करें कि आप अपने वाहन को उस जगह पार्क करें जहां पर सीसीटीवी कैमरे या पुलिस की निगरानी हो, क्योंकि आज जिस तरह के दो चोर गोरखपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े है ऐसे में कहा जा सकता है कि जबलपुर शहर में और भी कई चोर इस तरह से खुलेआम घूम रहे होंगे.

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में लगातार हो रही स्कूटी-एक्टिवा जैसे दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं अचानक से बढ़ गई है. चोर अब बाइक छोड़कर इन वाहनों की चोरी में जुट गए थे. लिहाजा शहर के अलग-अलग थानों में चंद दिनों में दर्जनों शिकायत पुलिस के पास आई कि उसकी एक्टिवा चोरी हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिरों को किया अलर्ट
जबलपुर शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों को देखते हुए पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया. पुलिस की मेहनत कुछ दिनों में ही रंग ले आई और एक मुखबिर ने बताया कि जबलपुर शहर में एक ऐसा गिरोह है जो कि सिर्फ स्कूटी एक्टिवा और स्कूटर जैसे वाहनों की चोरी किया करता है, जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर दो शातिर चोरों को और वाहन खरीदने वाले दो अन्य युवकों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है.

आसानी से टूट जाता था एक्टिवा का लॉक
गोरखपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के पास से सात एक्टिवा बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि एक्टिवा और स्कूटी का लॉक खोलना एवं तोड़ना बहुत ही आसान होता है. महज एक झटके में ही स्कूटी-एक्टिवा के लॉक टूट जाते है. इतना ही नहीं ये आरोपी किसी भी चाभी से आसानी से एक्टिवा और स्कूटी का लॉक खोलकर उस वाहन को लेकर फरार हो जाया करते थे.

स्कूटी एवं एक्टिवा चलाने वाले लोग रहें सावधान
अगर आप यह समझ रहे हैं कि अपनी स्कूटी-एक्टिवा को लॉक करके फ्री हो गए हैं, तो फिर जरा सावधान रहिएगा, कोशिश करें कि आप अपने वाहन को उस जगह पार्क करें जहां पर सीसीटीवी कैमरे या पुलिस की निगरानी हो, क्योंकि आज जिस तरह के दो चोर गोरखपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े है ऐसे में कहा जा सकता है कि जबलपुर शहर में और भी कई चोर इस तरह से खुलेआम घूम रहे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.