जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर स्टेशन से दो ट्रेनों को शुरू किया है. पूरे 70 दिनों बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इसमें जनशताब्दी एक्सप्रेस जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना हुई. उसमें लगभग साढ़े 400 लोगों ने रिजर्वेशन करवाया है. बिना रिजर्वेशन के किसी को भी गाड़ी में बैठने की इजाजत नहीं है. दो महीने से ज्यादा समय से फंसे लोग जबलपुर से भोपाल जा सकें इसके लिए जबलपुर स्टेशन से ही लगभग साढ़े 3 सौ लोग भोपाल के लिए रवाना हुए.
जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में रिजर्वेशन पूरी तरह से फुल रहा. इसमें ज्यादातर मजदूर ही नजर आए. रेलवे ने स्टेशन पर कोरोना वायरस के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं. लोगों से अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है. हर यात्री का टेंपरेचर चेक किया गया. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए स्टेशन में और फिर ट्रेनों में बैठाया गया है.
पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने रेलवे की ओर से अपील की है कि यदि बहुत जरूरी नहीं है तो यात्रा न करें. क्योंकि कोरोना वायरस के इस संकटकाल में यात्रा करना खतरनाक है. रेलवे ने 65 साल ऊपर के बुजुर्गों, 10 साल से कम के बच्चों के लिए यात्रा न करने की सलाह दी है. इसके साथ ही किसी बीमारी से ग्रसित लोग भी यात्रा न करें तो ठीक होगा.
स्टेशन पर व्यवस्था के लिए रेलवे मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. कई समाजसेवी संस्थाओं ने लोगों को जरूरत के सामान भी दिए. समाज सेवी संस्था ने हर यात्री को साबुन भेंट की ताकि लोग खुद को सेनिटाइज कर सकें. फिलहाल अभी जबलपुर से इन्हीं दो रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है. दूसरी स्टेशनों से गुजरने वाली 7 रेलगाड़ियां भी जबलपुर रूकते हुए जाएंगी.