जबलपुर। लगातार बारिश के चलते मध्यप्रदेश के कई जिले पानी-पानी हो गए हैं, भारी बारिश से ज्यादातर क्षेत्रों से ग्रामीणों के परेशान होने तो कहीं नदी-नाले में बहने की खबरें सुनने मिल रही हैं. इसी तरह सतना के दो दोस्तों को शराब पीना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वे उफनते नहर में गिर गए.
बरगी से सतना के लिए निकली उफनाती नहर के पास बिरनेर गांव के दो दोस्त अशोक कौल और भैरवपुरी नहर के किनारे शराब पी रहे थे. ज्यादा शराब पीने के चलते दोनों युवक नशे में इक कदर चूर हो गए कि उन्हें खबर ही नहीं थी कि उनके बाजू में नहर बह रही है. शराब के नशे में दोनों ही युवक असंतुलित होकर नहर में गिर गए.
जहां कुछ स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को नहर में बहता देख उन्हें बचाने पहुंचे. ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर एक युवक को तो बचा लिया. लेकिन दूसरे युवक को बचाने में असफल रहे. वहीं जब घटना की खमरिया पुलिस को मिली तो वे होमगार्ड के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और एक युवक की तलाश में जुट गए. हालांकि रात होने के चलते पुलिस को रेस्क्यू परेशानी हो रही है. बहरहाल पुलिस को अभी तक अशोक कौल की जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध सहित उससे जुड़ी सभी नहरे उफान पर हैं.