ETV Bharat / state

नशे में टल्ली दो दोस्त उफनती नहर में बहे, एक मिला, दूसरे की तलाश जारी - पुलिस युवक की तलाश

बरगी से सतना के लिए निकली उफनाती नहर के पास दो दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे. जहां ज्यादा नशे में होने के चलते दोनों असंतुलित होकर गिर गए. एक युवक बचा लिया गया है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है.

रेस्क्यू करती पुलिस की टीम
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 1:56 AM IST

जबलपुर। लगातार बारिश के चलते मध्यप्रदेश के कई जिले पानी-पानी हो गए हैं, भारी बारिश से ज्यादातर क्षेत्रों से ग्रामीणों के परेशान होने तो कहीं नदी-नाले में बहने की खबरें सुनने मिल रही हैं. इसी तरह सतना के दो दोस्तों को शराब पीना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वे उफनते नहर में गिर गए.

दो दोस्त नहर में गिरे

बरगी से सतना के लिए निकली उफनाती नहर के पास बिरनेर गांव के दो दोस्त अशोक कौल और भैरवपुरी नहर के किनारे शराब पी रहे थे. ज्यादा शराब पीने के चलते दोनों युवक नशे में इक कदर चूर हो गए कि उन्हें खबर ही नहीं थी कि उनके बाजू में नहर बह रही है. शराब के नशे में दोनों ही युवक असंतुलित होकर नहर में गिर गए.

जहां कुछ स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को नहर में बहता देख उन्हें बचाने पहुंचे. ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर एक युवक को तो बचा लिया. लेकिन दूसरे युवक को बचाने में असफल रहे. वहीं जब घटना की खमरिया पुलिस को मिली तो वे होमगार्ड के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और एक युवक की तलाश में जुट गए. हालांकि रात होने के चलते पुलिस को रेस्क्यू परेशानी हो रही है. बहरहाल पुलिस को अभी तक अशोक कौल की जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध सहित उससे जुड़ी सभी नहरे उफान पर हैं.

जबलपुर। लगातार बारिश के चलते मध्यप्रदेश के कई जिले पानी-पानी हो गए हैं, भारी बारिश से ज्यादातर क्षेत्रों से ग्रामीणों के परेशान होने तो कहीं नदी-नाले में बहने की खबरें सुनने मिल रही हैं. इसी तरह सतना के दो दोस्तों को शराब पीना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वे उफनते नहर में गिर गए.

दो दोस्त नहर में गिरे

बरगी से सतना के लिए निकली उफनाती नहर के पास बिरनेर गांव के दो दोस्त अशोक कौल और भैरवपुरी नहर के किनारे शराब पी रहे थे. ज्यादा शराब पीने के चलते दोनों युवक नशे में इक कदर चूर हो गए कि उन्हें खबर ही नहीं थी कि उनके बाजू में नहर बह रही है. शराब के नशे में दोनों ही युवक असंतुलित होकर नहर में गिर गए.

जहां कुछ स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को नहर में बहता देख उन्हें बचाने पहुंचे. ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर एक युवक को तो बचा लिया. लेकिन दूसरे युवक को बचाने में असफल रहे. वहीं जब घटना की खमरिया पुलिस को मिली तो वे होमगार्ड के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और एक युवक की तलाश में जुट गए. हालांकि रात होने के चलते पुलिस को रेस्क्यू परेशानी हो रही है. बहरहाल पुलिस को अभी तक अशोक कौल की जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध सहित उससे जुड़ी सभी नहरे उफान पर हैं.

Intro:जबलपुर
बरगी से सतना के लिए निकली उफनाती नहर के पास दो दोस्तों को शराब पीना महंगा पड़ गया।नशे में चूर दोनों दोस्त अचानक ही नहर में गिर गए। इस घटना में जहां एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है वही दूसरा युवक नहर में लापता हो गया। Body:घटना की जानकारी मिलते ही खमरिया थाना के स्टाफ सहित होमगार्ड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक आज शाम बिरनेर गांव के दो युवक अशोक कौल और भैरवपुरी नहर के किनारे शराब पी रहे थे। अत्यधिक शराब पीने के चलते दोनों युवक नशे में इस कदर चूर हो गए की उन्हें इस बात का इल्म नहीं था कि बाजू से नहर बह रही है। अचानक ही दोनों युवक असंतुलित होकर नहर में गिर जाते हैं।कुछ स्थानीय लोग दोनों युवकों को नहर में बहते देख कर मौके पर पहुंचते हैं और एक युवक भैरवपुरी को बचाने में सफल होते हैं जबकि दूसरा पानी मे डूब जाता है।घटना के बाद खमरिया थाना पुलिस सहित होमगार्ड के रेस्क्यू जवान भी मौके पर पहुंचकर लापता हुए युवक की तलाश में जुट गए हैं।हालांकि रात होने के चलते रेस्क्यू करने में लगातार परेशानी हो रही थी।Conclusion:बहरहाल अभी तक अशोक कौल की जानकारी नहीं मिली है।हम आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध सहित उससे जुड़ी सभी नहरे उफान में है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.