ETV Bharat / state

मौत वाली सेल्फी: धुआंधार पर ले रहे थे सेल्फी, पैर फिसलने से दोनों बहे, सर्च अभियान जारी - रेस्क्यू ऑपरेशन

जबलपुर में धुआंधार जल प्रपात पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक नर्मदा नदी में बह गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं सर्च अभियान जारी है. पुलिस का कहना है कि बहाव तेज होने के चलते काफी दिक्कतें आ रही हैं.

death selfie
मौत वाली सेल्फी
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 2:18 PM IST

जबलपुर। भेड़ाघाट धुआंधार (dhuaandhaar waterfall) में दो युवकों को सेल्फी (Selfie with waterfall) लेना भारी पड़ गया. सेल्फी लेते वक्त युवकों के पैर फिसल गए, जिससे दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए. दोनों युवक धुआंधार जल प्रपात के काफी करीब चले गए थे. मदद के लिए युवकों ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक पास पहुंचे तब तक युवक काफी दूर बह (youth flown in narmada river) चुके थे.

सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा
भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम पांच से छह के बीच रक्षा नगर रांझी निवासी शुभम टैगोर अपने भाई शिवांश टैगोर (19), बुआ के बेटे सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी लक्ष्य सहगल (22) और मोहल्ले के साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने गये थे. नर्मदा नदी धुआंधार के पास शिवांश और लक्ष्य दोनों मोबाइल पर सेल्फी ले रहे थे. तभी दोनों का पैर फिसल गया और खुद को काबू नहीं कर पाये, जिससे नदी में बह गए.

बरगी बांध के खुले गेट, धंआधार वाटरफॉल हुआ गायब, देखें ये नजारा...

शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे. वहीं गोताखोर भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन नर्मदा के रौद्र रूप को देखकर पीछे हट गए. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस का रेस्क्यू अभियान (Rescue operation) जारी है. वहीं पुलिस ने गुमशुदगी में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बहाव तेज होने के चलते सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कत आ रही है.

जबलपुर। भेड़ाघाट धुआंधार (dhuaandhaar waterfall) में दो युवकों को सेल्फी (Selfie with waterfall) लेना भारी पड़ गया. सेल्फी लेते वक्त युवकों के पैर फिसल गए, जिससे दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए. दोनों युवक धुआंधार जल प्रपात के काफी करीब चले गए थे. मदद के लिए युवकों ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक पास पहुंचे तब तक युवक काफी दूर बह (youth flown in narmada river) चुके थे.

सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा
भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम पांच से छह के बीच रक्षा नगर रांझी निवासी शुभम टैगोर अपने भाई शिवांश टैगोर (19), बुआ के बेटे सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी लक्ष्य सहगल (22) और मोहल्ले के साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने गये थे. नर्मदा नदी धुआंधार के पास शिवांश और लक्ष्य दोनों मोबाइल पर सेल्फी ले रहे थे. तभी दोनों का पैर फिसल गया और खुद को काबू नहीं कर पाये, जिससे नदी में बह गए.

बरगी बांध के खुले गेट, धंआधार वाटरफॉल हुआ गायब, देखें ये नजारा...

शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे. वहीं गोताखोर भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन नर्मदा के रौद्र रूप को देखकर पीछे हट गए. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस का रेस्क्यू अभियान (Rescue operation) जारी है. वहीं पुलिस ने गुमशुदगी में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बहाव तेज होने के चलते सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कत आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.