जबलपुर। मंडला की सीमा पर बुधवार को हुई ट्रक चालक की अंधी हत्या का कुंडम थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या की वजह शराब बताया है, जिसे ट्रक के अंदर पीने को ट्रक चालक महेश यादव मना कर रहा था. इसी के कारण आरोपियों ने महेश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.
एएसपी शिवेश बघेल ने बताया कि निवास रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी, जहां पास ही ट्रक भी खड़ा हुआ था. छानबीन करने पर पता चला कि ट्रक थान सिंह का है, जिसे की महेश यादव चलाता था. बाद में शव की शिनाख्त मंडला बीजाडांडी निवासी महेश यादव के रूप में हुई.
महेश यादव भोपाल से शहडोल सामान लोड कर बुधवार शाम को निकला था. जबलपुर में उसके ट्रक में दो युवक नीलेश और मनीष बैठे थे. जैसे ही ट्रक निवास रोड पर पहुंचा तो आरोपी शराब पीने लगे जिस पर महेश ने आपत्ति जताते हुए ट्रक से उतरने को कहा. जो कि आरोपियों को नागवार गुजरा और उन्होंने चाकूओं से करीब 15 से 16 वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गए. जिन्हें कुंडम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.