जबलपुर। 26 जनवरी को घमापुर थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों को अगवा कर एक से शादी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. इस मामले में शामिल एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से दोनों लड़किया को भी छुड़ा कर परिजनों को सौंप दिया है, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस को आरोपी पन्ना जिले के गानौद में मिला, जहां उसका साथ देने वाली उसकी एक महिला मित्र भी पुलिस के हत्थे चढ़ गई. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया की, वह अब तक ऐसे 6 मामलों को अंजाम दे चुका है. पुलिस का मानना है की, आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. इस वजह से ऐसी हरकतें करता है.
घटना 26 जनवरी को घमापुर थाना क्षेत्र की है, जहां दो नाबालिग लड़किया अचानक गायब हो गई थीं, जिस पर परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की, तो पता चला की पड़ोस के रहने वाला युवक ने ही उन्हें अगवा किया है, जिसके बाद उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया.