जबलपुर। एक सड़क हादसे में मालवाहक के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शहपुरा थाना क्षेत्र के भिटौनी की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक डेढ़ घंटे तक वाहन के अंदर जिंदगी और मौत से जूझता रहा. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए पहुंचाया लेकिन ड्राइवर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया .
पुलिस ने मुताबिक रेत से भरा हाइवा गोटेगांव झांसी घाट से जबलपुर की ओर आ रहा था. उसी दौरान एक ट्रक गोटेगांव की ओर जा रहा था. ट्रक जैसे ही टेड़ की चौकी के पास पहुंचा उसी वक्त हाइवा चालक ने ट्रक को सामने से टक्कर मार दी.
इस हादसे में गोटेगांव का रहने वाला मालवाहक ट्रक का ड्राइवर सतीश नामदेव स्टेरिंग के बीच डेढ़ घंटे तक फंसा रहा. भीषण सड़क हादसे में पुलिस ने बुलडोजर और कटर मशीन बुलाई, जिससे ट्रक की बॉडी को काटकर चालक को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मौके से फरार हाइवा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.