जबलपुर। नो-पार्किंग जोन में ऑटो खड़ा करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है. इसी कड़ी में आज करीब 25 से ज्यादा ऑटो चालकों पर चलानी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को कुछ नेताओं का दबाव भी झेलना पड़ा. बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों पर चलानी कार्रवाई का दौर जारी रखा और 500-500 रुपये का चालान काटा.
शहर की यातायात व्यवस्था को खराब कर रहे हैं ऑटो चालक
ट्रैफिक डीएसपी के मुताबिक शहर में फर्राटे से दौड़ रहे ऑटो यातायात व्यवस्था को खराब करते हैं. साथ ही कहीं भी ऑटो को खड़ा कर देना, नो पार्किंग में रोकना, बिना परमिट के ऑटो चलाना चालकों का पेशा हो गया है. समझाइश के बाद भी ऑटो चालकों ने पुलिस की बात नहीं मानी तो कार्रवाई शुरू कर दी गई.
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई होते ही नेता जी आ गए थाने
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और बिना परमिट-लाइसेंस के ऑटो चलाने वालों के खिलाफ जब पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू किया तो नेताजी थाने पहुंच गए. कोरोना काल का हवाला देते हुए ऑटो छोड़ने की बात कही. पर पुलिस ने ऑटो चालकों पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया.
9 हजार ऑटो में केवल 6 हजार के पास परमिट
जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिले में इन दिनों करीब 9 हजार ऑटो दौड़ रहे हैं. जिनमें से सिर्फ 6 हजार ऑटो ही परमिट वाले हैं. जबकि शेष ऑटो बिना शासन के आदेश के चल रहे हैं. ऐसे में अब जल्द ही पुलिस बिना परमिट के चलने वाले ऑटो पर कार्रवाई की तैयारी करने में जुट गई है.