ETV Bharat / state

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, व्यापारियों ने खुद लॉकडाउन का लिया फैसला - jabalpur news

जबलपुर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने स्वत: लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. अब हर रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा.

Traders decided to lockdown themselves
व्यापारियों ने खुद से लॉकडाउन करने का लिया फैसला
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 9:11 PM IST

जबलपुर। पूरे देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए कुछ महीनों का लॉकडाउन किया गया था, और जब अनलॉक किया गया तो केसों की संख्या में और भी तेजी से इजाफा हुआ. इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी स्वत लॉकडाउन के लिए संज्ञान लिया जा रहा है. महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वधान में जबलपुर शहर के तमाम व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि अब हर रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. इस तरह से लॉकडाउन होने से सड़कों पर भीड़ नहीं निकलेगी, और कोरोना वायरस तोड़ने में यह लॉकडाउन काफी हद तक कारगर भी साबित होगा.

व्यापारियों ने खुद लॉकडाउन का लिया फैसला
महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मुलाकात कर टोटल लॉकडाउन का प्रस्ताव उनके सामने रखा जिसका की कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वागत किया. साथ ही चेंबर और व्यापारी संगठनों को आश्वासन दिया है कि जितनी भी मदद जिला प्रशासन से हो सकेगी, वह उनके लिए की जाएगी. महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शंकर नागदेव का कहना है कि जबलपुर जिले के ज्यादातर व्यापारियों ने लॉक डाउन को लेकर अपनी सहमति दे दी है, पर कुछ ऐसे भी व्यापारी हैं जो कि जबरन अपने संस्थानों को खोल कर रखते हैं, जिससे कि बाजार में भीड़ बढ़ने का खतरा होता है. शंकर नागदेव ने कहा कि सभी व्यापारियों ने एकमत होकर फैसला लिया है कि सप्ताह के 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम को 7 बजे तक संस्थान खोले जाएंगे. वहीं रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है.इधर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स और अन्य व्यापारिक संस्थानों के इस फैसले का स्वागत किया है. कलेक्टर ने कहा है कि निश्चित रूप से जबलपुर में बड़ी संख्या में कोरोना की केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब इन केसों को कम करने का सिर्फ एक ही तरीका है कि लोग अपने घरों पर रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. स्वत लॉकडाउन के फैसले को लेकर कलेक्टर ने महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स को आश्वासन दिया है, कि प्रशासन से जो भी मदद बन सकेगी, वह लॉकडाउन के लिए की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर के व्यापारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर लॉकडाउन करने का फैसला लिया था, जो कि काफी हद तक सफल भी रहा है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि इंदौर के बाद जबलपुर में लॉकडाउन का यह फैसला कितना कारगर साबित होता है.

जबलपुर। पूरे देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए कुछ महीनों का लॉकडाउन किया गया था, और जब अनलॉक किया गया तो केसों की संख्या में और भी तेजी से इजाफा हुआ. इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी स्वत लॉकडाउन के लिए संज्ञान लिया जा रहा है. महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वधान में जबलपुर शहर के तमाम व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि अब हर रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन किया जाएगा. इस तरह से लॉकडाउन होने से सड़कों पर भीड़ नहीं निकलेगी, और कोरोना वायरस तोड़ने में यह लॉकडाउन काफी हद तक कारगर भी साबित होगा.

व्यापारियों ने खुद लॉकडाउन का लिया फैसला
महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मुलाकात कर टोटल लॉकडाउन का प्रस्ताव उनके सामने रखा जिसका की कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वागत किया. साथ ही चेंबर और व्यापारी संगठनों को आश्वासन दिया है कि जितनी भी मदद जिला प्रशासन से हो सकेगी, वह उनके लिए की जाएगी. महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शंकर नागदेव का कहना है कि जबलपुर जिले के ज्यादातर व्यापारियों ने लॉक डाउन को लेकर अपनी सहमति दे दी है, पर कुछ ऐसे भी व्यापारी हैं जो कि जबरन अपने संस्थानों को खोल कर रखते हैं, जिससे कि बाजार में भीड़ बढ़ने का खतरा होता है. शंकर नागदेव ने कहा कि सभी व्यापारियों ने एकमत होकर फैसला लिया है कि सप्ताह के 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम को 7 बजे तक संस्थान खोले जाएंगे. वहीं रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है.इधर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स और अन्य व्यापारिक संस्थानों के इस फैसले का स्वागत किया है. कलेक्टर ने कहा है कि निश्चित रूप से जबलपुर में बड़ी संख्या में कोरोना की केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब इन केसों को कम करने का सिर्फ एक ही तरीका है कि लोग अपने घरों पर रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. स्वत लॉकडाउन के फैसले को लेकर कलेक्टर ने महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स को आश्वासन दिया है, कि प्रशासन से जो भी मदद बन सकेगी, वह लॉकडाउन के लिए की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर के व्यापारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर लॉकडाउन करने का फैसला लिया था, जो कि काफी हद तक सफल भी रहा है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि इंदौर के बाद जबलपुर में लॉकडाउन का यह फैसला कितना कारगर साबित होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.