जबलपुर। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जारी ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल का असर जबलपुर में भी नजर आ रहा है. केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों सहित बैंक, बीमा कंपनी, डाक, रेलवे और संचार कार्यालय में भी कामकाज इस हड़ताल और भारत बंद की वजह से प्रभावित हो रहा है.
केंद्रीय श्रमिक संगठनों और स्वतंत्र फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर केंद्रीय कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल की है. भारत बंद को लेकर ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन के संगठन मंत्री रामप्रवेश का कहना है कि, केंद्र सरकार लगातार मजदूर विरोधी नीतियां चला कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है. वर्तमान कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं देश विरोधी के साथ-साथ ये सरकार छात्र विरोधी है.
हड़ताल में बैंक, पॉलिसी बीमा और टेलीकॉम क्षेत्र सहित रेलवे, कॉलेज भी शामिल हैं. कर्मचारी नेता ने आरोप लगाया कि, भारत बंद के लिए केंद्र सरकार ही पूरी तरह से जिम्मेदार है, साथ ही उनका कहना है कि केंद्र सरकार की विनाशकारी नीति के खिलाफ आज भारत बंद है. जिसका समर्थन सभी यूनियन पूरी तरह से कर रहे है.