जबलपुर। दांतों में दर्द की समस्या आम है, लेकिन कई बार दर्द ज्यादा होने पर भी लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं. दांतों की समस्या को नजर अंदाज करना कई बार घातक भी हो सकता है. क्योंकि दांतों का दर्द हमेशा आम नहीं होता. जबलपुर के डॉक्टरों ने पाया कि दांत में दर्द की शिकायत लेकर आए मरीजों में थायराइड से जुड़ी हुई समस्याएं मिली हैं. जबलपुर के हितकारिणी डेंटल कॉलेज के डीन डॉक्टर रोहित मिश्रा बताते हैं कि ''बीते कुछ सालों में यह अध्ययन किया है कि यदि किसी मरीज के दांत में दर्द है तो उसे अपना थायराइड चेक करवा लेना चाहिए, उसे हाइपोथायरायडिज्म हो सकता है''. इस मामले में डॉक्टर ने एक रिसर्च पेपर भी जारी किया है.
पायरिया गंभीर बीमारी का संकेत: यदि आपके दांत में तकलीफ है और दांत दर्द देते हैं तो आप सतर्क हो जाइए. यह समस्या सिर्फ दांतों की नहीं है बल्कि शरीर के किसी दूसरे हिस्से में कोई गंभीर बीमारी पनप रही है. कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि दांतों में दर्द ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की दस्तक के साथ शुरू होता है.
थायराइड की समस्या: डॉक्टर रोहित मिश्रा और उनकी टीम ने इसके साथ ही कुछ नए अध्ययन किए हैं और इन लोगों ने पाया कि दांत की समस्या का इलाज करवाने आए बहुत से मरीजों में थायराइड की जांच की गई तो वह अनियमित पाया गया. दांतों की एक सबसे सामान्य बीमारी पायरिया है. रोहित मिश्रा का कहना है कि ''थायराइड की अनियमितता से हड्डियों में समस्या होती है और दांत भी कहीं ना कहीं हड्डी का ही एक रूप है. इसलिए थायराइड की अनियमितता दांतों में बीमारी पैदा करती है''.
पायरिया क्या होता है: पायरिया दांत में होने वाली सबसे गंभीर बीमारी है. डॉक्टर रोहित मिश्रा का कहना है कि ''यदि आप मुंह की और दांतों की सफाई सही तरीके से नहीं करते और दांतों में फंसा हुआ खाना लंबे समय तक दांत के बीच में रहता है तो इसमें कई किस्म के वायरस और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. यही माइक्रो ऑर्गेज्म धीरे से दांत के आसपास घर बना लेता है जो दांतों को कमजोर कर देता है. इसी की वजह से मुंह से दुर्गंध, मसूड़ों से खून और यहां तक की दांत से मवाद तक निकलने लगता है''. डॉक्टर का कहना है कि इसे ठीक किया जा सकता है लेकिन इसमें कई बार मरीज के दांत भी निकालने पड़ते हैं. इसलिए डॉक्टर की सलाह है की दांतों की सफाई नियमित और सही ढंग से करें.
Also Read: शरीर से जुड़ी इन खबरों पर डालें नजर Ujjain Hookah: हुक्के के दम से 'दमा' का इलाज, इन फायदों को जानकर आप भी दिनचर्या में करेंगे शामिल |
दांत में दर्द हो तो क्या करें: यदि दांतों में लगातार दर्द बना रहता है तो मरीज को दांत के इलाज के साथ ही अपने शरीर के दूसरे अंगों की जांच भी करवानी चाहिए, क्योंकि शरीर में कई बीमारियां ऐसी होती हैं जिनका पता शुरुआती तौर पर नहीं चलता और जब तक जानकारी मिलती है तब तक स्थितियां बिगड़ चुकी होती हैं. जैसे यदि किसी को हार्ट की प्रॉब्लम है तो इसका पता शुरुआत में नहीं लग पाता. लेकिन यदि दांतों में दर्द है तो डॉक्टर का कहना है कि एक बार मरीज को अपनी शुगर हार्ड और अब थायराइड की जांच करवा लेनी चाहिए. क्योंकि यह सभी बीमारियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और दांत की तकलीफ का पता आसानी से लग जाता है तो यह एक बड़ा संकेत माना जा सकता है.
दांत दर्द को ना लें हलके में: वहीं डॉक्टर रोहित मिश्रा का कहना है कि ''यदि एक बीमारी का इलाज सही ढंग से हो जाए तो दूसरी बीमारी भी बहुत हद तक ठीक हो जाती है. मतलब पायरिया का इलाज सही ढंग से करवाया जाए तो ब्लड शुगर बहुत हद तक कंट्रोल हो जाता है और यदि मधुमेह का इलाज सही ढंग से करवाया जाए तो पायरिया बहुत हद तक कंट्रोल हो सकता है. इसलिए दांत के दर्द को हल्के में मत लें और घरेलू इलाज करने से बचें. एक बार किसी जानकार डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि दांत का दर्द एक संकेत मात्र है''.