जबलपुर। देशभर में कोरोना से निपटने के लिए लड़ाई जारी है. मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में पुलिस प्रशासन ने तीन तरह के कार्ड जारी किया है, जिनमें रेड कार्ड, यलो कार्ड, और एक हरित कार्ड शामिल है.
जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कहा कि बिना अनुमति के घर से बाहर निकलकर घूमने वालों को पुलिस रेड कार्ड देगी, और अगली बार फिर गलती करने पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य दुकान खोलने वालों को पीला और बिना अनुमति के वाहन परिवहन करने वालों को हरित चेतावनी पत्र देकर सचेत किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी अगर कोई गलती करेगा तो उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कहा कि ये लड़ाई जनता की लड़ाई है और जबलपुर के लोगों ने पुलिस के कामों में काफी सहयोग किया है और जनता के सहयोग से ही आज जबलपुर कोरोना महामारी को समाप्त करने जा रहा है.