जबलपुर। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में भी कोरोना वायरस के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के तीन नए मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना से पिछले 2 दिन के भीतर दो लोगों की मौत भी हुई है.
दरअसल, शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से 50 सैंपलों की जांच रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें से तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . इनमें से एक पाटन की 70 वर्षीय महिला शामिल है, जिनकी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कल सुबह 11 बजे मौत हो गई थी. मौत के बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं मृतिका के 50 वर्षीय पुत्र की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह एक अन्य पॉजिटिव मरीज न्यू रामनगर अमखेरा वार्ड से सामने आया है. जहां एक 58 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित है, जो पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वालों में शामिल है.
इस तरह जबलपुर में अब तक कोरोना से 308 व्यक्ति संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से 229 स्वस्थ हो गए हैं. जबकि 13 की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में अभी भी कोरोना के 66 एक्टिव केस हैं.