जबलपुर। महिलाओं को दूसरे राज्यों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी एक होटल में मैनेजर का काम करता था और वहीं से महिलाओं को अच्छा काम देने का लालच देकर राजस्थान ले जाता और फिर मुंह मांगे दाम पर वहां बेच दिया करता था. ग्वारीघाट और मदनमहल पुलिस ने मिलकर एक्शन लेते हुए महिला तस्करी के आरोप में अनिल बर्मन सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जबकि राजस्थान दे रहने वाले दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे है.
आरोपी दो महिलाओं को ले गए थे राजस्थान कोटा
जानकारी के मुताबिक राजस्थान में पुरुषों को विवाह के लिए महिलाओं की कमी है. लिहाजा इस को ध्यान में रखते हुए मुख्य आरोपी अनिल बर्मन ने दो महिलाओं को अपने साथ काम का झांसा देकर कोटा राजस्थान ले गया. आरोपी ने किसी दूसरे के माध्यम से सुरेश सिंह के माध्यम से जमुना शंकर को एक महिला दो लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया. महिला को खरीदने वाला व्यक्ति उसे लेकर बूंदी चला गया. जहां दिन भर उससे काम करवाता और रोजाना रात को उसके साथ दुष्कर्म किया करता था.
एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया रीवा जिले की रहने वाली महिला एक होटल में खाना बनाने का काम करती थी. उसे और ग्वारीघाट की रहने वाली महिला को आरोपी अनिल अपनी दोनों महिला साथियों के साथ राजस्थान के कोटा में सुरेश सिंह के पास ले गया. यहां दोनों महिलाओं का सौदा किया गया चूंकि एक महिला को जमुना शंकर ने दो लाख 80 हजार रुपये में खरीद लिया जबकि दूसरी महिला को सांवला होने के चलते वापस ले आया गया.
BJP नेता प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह पर प्लाट पर कब्जा करने का आरोप
एक महिला का नहीं हुआ सौदा
आरोपी के साथ महिला वापस जबलपुर आ गई और अपने घर में रहने लगी. इसी बीच 2 लाख 80 हजार रुपये में जिस महिला को जमुना शंकर ने खरीदा था वह भी किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हुई और उसने आपबीती पुलिस को सुनाई. करीब 40 दिन बाद राजस्थान कोटा से भागकर जबलपुर आई महिला ने अपने साथ हुई. आप बीती की कहानी मदन महल थाना पुलिस को बताई. जिसके बाद ग्वारीघाट थाना पुलिस के साथ मिलकर मदनमहल पुलिस ने महिला की निशानदेही पर अनिल बर्मन, ज्योति और संतोषी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि राजस्थान के रहने वाले सुरेश सिंह ने उन्हें 2,80000 में से 50,000 रुपये ही दिए थे.
राजस्थान जाएगी जबलपुर पुलिस
महिला तस्करी से जुड़े आरोप में जबलपुर पुलिस ने आरोपी अनिल बर्मन, ज्योति और संतोषी मराठा को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दो अन्य आरोपी सुरेश सिंह और जमुना शंकर को गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही जबलपुर पुलिस राजस्थान के कोटा जाएगी. कहा जा सकता है कि महिला तस्करी से जुड़े मामले में पुलिस को आज एक अहम कामयाबी मिली है.