ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, स्वास्थ्य केंद्र में हुई लापरवाही पर कार्रवाई

जबलपुर के शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिस पर सीएमएचओ ने एक्शन लेते हुए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Health Center Jabalpur
स्वास्थ्य केंद्र जबलपुर
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 1:48 AM IST

जबलपुर। एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर दिखने में आया है. शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के मामले में सीएमएचओ ने कार्रवाई की है. जबलपुर के शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के मामले की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और शाहपुरा स्वास्थ्य केंद्र सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया ने औचक निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने वाले ड्यूटी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिन में जवाब मांगा है.

स्वास्थ्य केंद्र में हुई लापरवाही पर कार्रवाई

क्या था मामला

जबलपुर के शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी. जहां इलाज के अभाव में देर रात एक युवक 1 घंटे तक अस्पताल के बाहर तड़पता रहा. जिसके बाद एक कर्मचारी ने 108 एम्बुलेंस से पीड़ित को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रैफर कर दिया था. दरअसल ननिहाल आए एक युवक ने अज्ञात कारणों से सल्फास खाकर आत्महत्या करना चाही, लेकिन पीड़ित युवक जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा तो परिजन के पूछने पर उसने सल्फास खाना बताया. जिसे आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे, जहां अस्पताल में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. इस दौरान पीड़ित एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर इलाज के लिए तड़पता रहा.

युवक को तड़पता देख परिजन रोते बिलखते रहे लेकिन पीड़ित की कोई सुनने वाला नहीं था. तभी गुजरने वाले लोगों की नजर उन पर पड़ी, तो वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए और अस्पताल में कर्मचारी ना होने के की बात पर क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचा दिया. वहीं ग्रामीणों ने अस्पताल की लापरवाही की जानकारी सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया को दी. जिसके कुछ देर बाद वार्ड बॉय ने पहुंचकर पीड़ित युवक को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से मेडिकल रवाना किया गया था. बहरहाल सीएमएचओ ने इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर्स को नोटिस जारी किया है, साथ ही मामले की जांच कर दोषी डॉक्टर्स पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जबलपुर। एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर दिखने में आया है. शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के मामले में सीएमएचओ ने कार्रवाई की है. जबलपुर के शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के मामले की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और शाहपुरा स्वास्थ्य केंद्र सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया ने औचक निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने वाले ड्यूटी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिन में जवाब मांगा है.

स्वास्थ्य केंद्र में हुई लापरवाही पर कार्रवाई

क्या था मामला

जबलपुर के शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी. जहां इलाज के अभाव में देर रात एक युवक 1 घंटे तक अस्पताल के बाहर तड़पता रहा. जिसके बाद एक कर्मचारी ने 108 एम्बुलेंस से पीड़ित को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रैफर कर दिया था. दरअसल ननिहाल आए एक युवक ने अज्ञात कारणों से सल्फास खाकर आत्महत्या करना चाही, लेकिन पीड़ित युवक जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा तो परिजन के पूछने पर उसने सल्फास खाना बताया. जिसे आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे, जहां अस्पताल में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. इस दौरान पीड़ित एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर इलाज के लिए तड़पता रहा.

युवक को तड़पता देख परिजन रोते बिलखते रहे लेकिन पीड़ित की कोई सुनने वाला नहीं था. तभी गुजरने वाले लोगों की नजर उन पर पड़ी, तो वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए और अस्पताल में कर्मचारी ना होने के की बात पर क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचा दिया. वहीं ग्रामीणों ने अस्पताल की लापरवाही की जानकारी सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया को दी. जिसके कुछ देर बाद वार्ड बॉय ने पहुंचकर पीड़ित युवक को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से मेडिकल रवाना किया गया था. बहरहाल सीएमएचओ ने इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर्स को नोटिस जारी किया है, साथ ही मामले की जांच कर दोषी डॉक्टर्स पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.