जबलपुर। एक मासूम को किडनैप कर उसकी हत्या करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पहले पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए पच्चीस हजार रुपये का ईनाम रखा था.
जबलपुर एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि एक बच्चे बादल गोस्वामी की घूम होने की पुलिस को सूचना मिली थी. उसके बाद 11 अप्रैल को बच्चे की उसी गांव में एक बोरे में बच्चे का शव बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जब बच्चा खेलकर घर की ओर आ रहा था. तभी उसे किडनेप कर लिया और उसकी बंद कमरे में हत्या कर दी. जहां से पुलिस ने 11 अप्रैल को बच्चे का शव बरामद किया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपहरण की साजिश अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रची थी. अपहरण की मुख्य वजह रुपयों की तंगी थी क्योंकि तीनो ही
हत्यारे जुए में लाखों रुपये हार चुके थे. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम गठित की थी.