ETV Bharat / state

जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद - jabalpur

जबलपुर में मारपीट का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग जमीन के विवाद को लेकर दो युवकों को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं.

The bullies beat up two youths
दबंगों ने दो युवकों को पीटा
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:46 PM IST

जबलपुर। शोभापुर के पास एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि शहर में एक बार फिर एक और मारपीट का नया वीडियो सामने आया है. ताजा मामला कोतवाली थाना के पंजाब बैंक कॉलोनी का है. जहां रोड के विवाद में कुछ लोगों ने दो युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल की पहचान विनय साहू के रूप में हुई है. घटना तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है.

दबंगों ने दो युवकों को पीटा

घायल विनय साहू के घर के सामने से एक रोड निकलती है. इसी रोड को लेकर संजीव जैन से विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा था. घायल विनय साहू का कहना है कि संजीव कुमार जैन एक भू माफिया है, और उसने दबंगई के चलते सार्वजनिक रोड पर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं जब विनय साहू और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो संजीव कुमार जैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसके और उसकी भाई की जमकर पिटाई की.

घायल के मुताबिक श्रमिक रोड पर कब्जा करने के मामले में उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए संजीव कुमार जैन की रजिस्ट्री शून्य घोषित कर दी. बावजूद इसके संजीव कुमार जैन रोड पर कब्जा करने में जुटा हुआ है.

घायल का कहना है कि घटना के 3 दिन बीत गए हैं, बावजूद इसके पुलिस ने न ही उनके बयान लिखा और न ही अपराधियों पर किसी तरह की कार्रवाई की. पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं कोतवाली थाना पुलिस ने उल्टा घायलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खंडेल का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जिस तरह की शिकायत पुलिस अधिकारियों की आज सामने आई है, उसको लेकर भी अब जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बीते एक हफ्ते के अंदर ही जबलपुर में जिस तरह की ये दो बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं, उसको देखकर कहा जा सकता है कि जबलपुर में अब दबंगों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. अगर इसी तरह से चलता रहा तो जबलपुर की संस्कारधानी का नाम अपराध की राजधानी के नाम से पूरे देश में मशहूर हो जाएगा.

जबलपुर। शोभापुर के पास एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि शहर में एक बार फिर एक और मारपीट का नया वीडियो सामने आया है. ताजा मामला कोतवाली थाना के पंजाब बैंक कॉलोनी का है. जहां रोड के विवाद में कुछ लोगों ने दो युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल की पहचान विनय साहू के रूप में हुई है. घटना तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है.

दबंगों ने दो युवकों को पीटा

घायल विनय साहू के घर के सामने से एक रोड निकलती है. इसी रोड को लेकर संजीव जैन से विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा था. घायल विनय साहू का कहना है कि संजीव कुमार जैन एक भू माफिया है, और उसने दबंगई के चलते सार्वजनिक रोड पर कब्जा कर लिया. इतना ही नहीं जब विनय साहू और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो संजीव कुमार जैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसके और उसकी भाई की जमकर पिटाई की.

घायल के मुताबिक श्रमिक रोड पर कब्जा करने के मामले में उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई थी. इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए संजीव कुमार जैन की रजिस्ट्री शून्य घोषित कर दी. बावजूद इसके संजीव कुमार जैन रोड पर कब्जा करने में जुटा हुआ है.

घायल का कहना है कि घटना के 3 दिन बीत गए हैं, बावजूद इसके पुलिस ने न ही उनके बयान लिखा और न ही अपराधियों पर किसी तरह की कार्रवाई की. पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं कोतवाली थाना पुलिस ने उल्टा घायलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खंडेल का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जिस तरह की शिकायत पुलिस अधिकारियों की आज सामने आई है, उसको लेकर भी अब जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बीते एक हफ्ते के अंदर ही जबलपुर में जिस तरह की ये दो बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं, उसको देखकर कहा जा सकता है कि जबलपुर में अब दबंगों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. अगर इसी तरह से चलता रहा तो जबलपुर की संस्कारधानी का नाम अपराध की राजधानी के नाम से पूरे देश में मशहूर हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.