ETV Bharat / state

कहां गया राजा? गली-गली खाक छान रही पुलिस - jabalpur crime

जबलपुर के बेलखेड़ा इलाके से दस साल का बच्चा लापता हो गया है. परिजनों ने बच्चे के अपहरण की आशंका जताई है.बच्चे का फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने बच्चे के बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषण की है.

raja lost
कहां गया राजा?
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:29 PM IST

जबलपुर । बेलखेड़ा थाना क्षेत्र से गायब हुए 10 वर्षीय मासूम का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पूरा गांव दहशत में है. लोग अपने बच्चों को घरों के बाहर अकेले नहीं निकलने दे रहे.

सात दिन बाद भी नहीं लगा 'राजा' का सुराग

बेलखेड़ा थाना अंतर्गत जुगपुरा गांव में रहने वाले रामदास केवट का बेटा राजा छह मार्च की शाम करीब छह बजे अपने घर से कुछ दूरी पर अपनी मां को लेने गया था. देर रात तक जब राजा घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस इस बात से परेशान है कि आबादी के बीच अचानक बच्चा गायब हो गया. किसी ने भी उसे किसी के साथ आते-जाते नहीं देखा.

कहां गया राजा?

150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि अब तक करीब 150 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम बच्चे का पता लगाने में जुटी हुई है.

पुलिस ने घोषित किया पांच हजार का इनाम

पुलिस फिलहाल खाली हाथ है. SP ने बच्चे के बारे में सूचना देने वाले को 5000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता, अपहृत बच्चे को 5 घंटे के अंदर छुड़ाया

पहले भी गायब हो चुके हैं बच्चे

ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों ने बच्चे के अपहरण की आशंका जाहिर की है. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी दो बार बच्चों के गायब होने की घटनाएं हो चुकी हैं. कई लोग गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुके हैं . ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

जबलपुर । बेलखेड़ा थाना क्षेत्र से गायब हुए 10 वर्षीय मासूम का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पूरा गांव दहशत में है. लोग अपने बच्चों को घरों के बाहर अकेले नहीं निकलने दे रहे.

सात दिन बाद भी नहीं लगा 'राजा' का सुराग

बेलखेड़ा थाना अंतर्गत जुगपुरा गांव में रहने वाले रामदास केवट का बेटा राजा छह मार्च की शाम करीब छह बजे अपने घर से कुछ दूरी पर अपनी मां को लेने गया था. देर रात तक जब राजा घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस इस बात से परेशान है कि आबादी के बीच अचानक बच्चा गायब हो गया. किसी ने भी उसे किसी के साथ आते-जाते नहीं देखा.

कहां गया राजा?

150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि अब तक करीब 150 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम बच्चे का पता लगाने में जुटी हुई है.

पुलिस ने घोषित किया पांच हजार का इनाम

पुलिस फिलहाल खाली हाथ है. SP ने बच्चे के बारे में सूचना देने वाले को 5000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता, अपहृत बच्चे को 5 घंटे के अंदर छुड़ाया

पहले भी गायब हो चुके हैं बच्चे

ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों ने बच्चे के अपहरण की आशंका जाहिर की है. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी दो बार बच्चों के गायब होने की घटनाएं हो चुकी हैं. कई लोग गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुके हैं . ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.