जबलपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग का एक दल जबलपुर पहुंचा. आयोग ने चुनाव तैयारियों का जायाज लिया. इस दौरान बीजेपी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के खिलाफ निवार्चन आयोग से शिकायत की है कि तन्खा ने अपने प्रचार के लिए पेड न्यूज का सहारा लिया है. जिसकी राशि उनके चुनावी खर्चे में जोड़ी जाएं.
बीजेपी ने कांग्रेस और जिला निर्वाचन की केंद्रीय पर्यवेक्षक से की शिकायत बीजेपी के लोकसभा प्रभारी ने विवेक तन्खा की एक अखबार में छपी खबर को पेड न्यूज बताया है और 19 लाख रुपए का खर्च पार्टी के आते में ना जुड़कर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तंखा के चुनाव खर्च में जोड़ने की मांग की है. लेखा व्यय अधिकारी ने बताया कि कि पेड न्यूज की एक शिकायत मेरे पास आई है. उसकी जांच की जा रही है यदि जांच में सभी तथ्य सही पाये जाते है. तो यह राशि कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में जोड़ी जाएगी. बीजेपी नेता ने बताया कि हमारे द्वारा विभिन्न अथॉरिटी को शिकायत की जा रही है लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी तय सीमा में शिकायतों का निराकरण नहीं कर रहे हैं. उसकी हमने एक शिकायत की है.
क्या है पेड न्यूज का मामला
कुछ दिन पहले न्यूज पेपरों में फुल कवर न्यूज छपा थी. जिसमें सांसद जी से सवाल और कई विषय थे. जिस पर बीजेपी ने खबर को पेड न्यूज बताया है और इसकी राशि पार्टी के खाते में ना जुड़कर कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाए.