जबलपुर। 1200 केंद्रीय विद्यालयों के 40 हजार शिक्षकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. बता दें कि मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम्स का लाभ, केंद्रीय कर्मचारियों को सीजीएचएस का लाभ, सातवें वेतनमान का बकाया 25 प्रतिशत भुगतान, कर्मचारियों के चार साल से रोके गए बोनस का लाभ, शिक्षकों को तय समय पर वेतनमान का लाभ समेत करीब 18 मांगों के लिए केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं.
शिक्षक संघ का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं की गई. शिक्षकों ने आंदोलन के पहले दिन काली पट्टी बांधकर अध्यापन कार्य किया. इसके बाद शिक्षक संगठन ने कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन किया. इसमें जबलपुर के करीब 200 शिक्षक शामिल हुए, जिन्होंने एक साथ अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की.
शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी.