जबलपुर। बिहार के मुजफ्फपुर की रहने वाली एक शिक्षिका की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज मौत हो गई. शिक्षिका के पति डॉ. अभिषेक राय मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं और वो भी बिहार के रहने वाले हैं. दोनों का विवाह 2017 में हुआ था. पेशे से स्कूल में शिक्षिका रोजी 7 मार्च को अपने पति के पास जबलपुर आई थी.
जानकारी के मुताबिक डॉ. अभिषेक ने अपनी पढ़ाई के दौरान 25 लाख का एजुकेशन लोन लिया था, जो बढ़कर आज 45 लाख पहुंच गया है. अपना लोन चुकाने के लिए डॉ. अभिषेक लगातार रोजी से पैसे की मांग कर रहा था. हाल ही में रोजी ने तीन लाख रुपए अभिषेक के खाते में ट्रांसफर भी किए थे.
रोजी के परिजनों का ये आरोप है कि डॉ. अभिषेक किसी लड़की से फोन पर लगातार बात भी करते थे, जिस पर रोजी ने आपत्ति उठाई थी. 13 मार्च को इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था जिसके बाद रोजी फांसी पर झूल गई. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.