जबलपुर। सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप का माहौल है. जानकारी के मुताबिक सुपरिटेंडेंट उस टीम के एक एक्टिव सदस्य हैं, जो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए पीड़ित मरीजों का इलाज कर रही हैं. उनके बीमार हो जाने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पूरी व्यवस्था चरमरा सकती है, क्योंकि उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मतलब मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन और भी लोग जो उनके संपर्क में आए हैं, वह भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
शहर में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों में 118 नए मरीज सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिलहाल 742 एक्टिव मरीज हैं, जिन का इलाज किया जा रहा है और अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. जबलपुर में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3096 से ज्यादा हो गई है.
ये भी पढ़ें- सिंधिया के कांग्रेस पर फिर आक्रमक बोल, कहा- 'अगर जनता की सेवा करना धोखा है तो हां मैंने धोखा दिया'
जानकारी के मुताबिक अब तक मेडिकल कॉलेज का कोई स्टाफ या बड़े अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आए थे, लेकिन सुपरिटेंडेंट के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद मामला थोड़ा सा गंभीर हो गया है.