जबलपुर। कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के बड़े शहरों में शुमार जबलपुर में इन दिनों अनेक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच किट और रैपिड किट का अभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है. कोरोना की जांच कराने पहुंचे मरीजों को किट के अभाव में काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ मना कर रहे हैं.
कोविड-19 जांच किट न मिलने से लोग परेशान
दरअसल, जबलपुर शहर में इन दिनों कोरोना वायरस कहर लगातार जारी है. वहीं, लॉकडाउन होने की वजह से जनता खासा परेशान है, इस बीच अस्पतालों में कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे मरीज किट न मिलने से काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं. हालात यह कि शहर के अनेक उप स्वास्थ्य केंद्रों में जांच किट और रैपिड किट न होने से मरीजों की कोरोना की जांच नहीं हो पा रही है, मनमोहन नगर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में जब हमारी टीम पहुंची तो वहां जांच कराने लाइन में खड़े एक मरीज ने बताया कि वह दो दिन से जांच के लिए भटक रहा है, लेकिन जांच किट नहीं है, कह कर मरीजो का टाला जा रहा है, जिनसे मरीज औक उनके परिजन किट के अभाव में परेशान हो रहे है, शहर के अनेक उप स्वास्थ्य केंद्रों में किट नही मिल रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि इन दिनों कोरोना हर जगह अपने पैर पसार चुका है. ऐसे में जांच न हों पाना एक बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है.
1 मई से सबसे बड़ा अभियान: क्या है राज्यों का मूड, कितना होगा कामयाब ?
तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
बता दें कि जबलपुर में अब तक कोरोना से चार सौ से अधिक मौतें हो चुकी है, अभी भी यहां 6374 से अधिक मरीज संक्रमित है, ऐसे में जिला प्रशासन की यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए. समय रहते प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.