जबलपुर। जबलपुर स्थित अधारताल के यश नर्सरी हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकी. छात्रा मुस्कान पटेल का प्रवेश पत्र ही जारी नहीं किया गया. जिसके चलते उसे 12वीं की बोर्ड परीक्षा से वंचित होना पड़ा. बकाया फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया. छात्रा के परिजनों का कहना है कि, 8 दिन पहले स्कूल जाकर पूरी बकाया फीस जमा करवा दी थी. परीक्षा के एक दिन पहले छात्रा अपना प्रवेश पत्र लेने स्कूल पहुंची, तो उसे बताया गया कि, उसका रजिस्ट्रशन नहीं हुआ है, जिससे प्रवेश पत्र नहीं जारी किया गया.
छात्रा के परिजन को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वो स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने डायरेक्टर विजय कांत तिवारी से बात की. तिवारी ने समझौते करने और अगले साल परीक्षा देने की बात कही. परिजनों ने कलेक्टर भरत यादव से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद कलेक्टर भरत यादव ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
.