ETV Bharat / state

बिल्ली, बाइक और भ्रमण! चीनू का अजब शौक, जबलपुर की सड़कों पर करती है बाइक की सवारी - जबलपुर पर्शियन कैट चीून का शौक

अभी तक तो आपने इंसानों के अजब-गजब शौक देखे होंगे, लेकिन अब जानवर भी शौक पालने लगे हैं. हम बात कर रहे हैं जबलपुर की पर्शियन कैट चीनू की जिसे कोई आम ख्वाहिश नहीं है, बल्कि बाइक पर सवार होकर शहर घूमने का शौक है.

strange hobby of persian cat
चीनू का गजब शौक
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 3:22 PM IST

चीनू का गजब शौक

जबलपुर। घरों में पलने वाले पालतू पशुओं के अजब-गजब शौक तो आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन जबलपुर की एक बिल्ली के शौक के बारे में सुनकर आप भी चौंक पड़ेंगे. दरअसल जबलपुर के रहने वाले शाहबाज आलम के घर पर पलने वाली बिल्ली अपने अजब शौक के लिए जानी जाती है. पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली बाइक पर सवारी का शौक रखती है. शहर की सुनसान से लेकर भीड़भाड़ वाली सड़कों पर जब भी शाहबाज अपनी पर्शियन बिल्ली को लेकर बाइक पर निकलते हैं तो देखने वाले देखते ही रह जाते हैं.

Persian Cat Chinu
पर्शियन कैट चीनू

पन्ना में मिली डेजर्ट कैट, पर्यटक ने ली तस्वीर, रेगिस्तान के ठंड से बचने के लिए पैरों तले होते हैं फर

बिल्ली का बाइक पर भ्रमण: जबलपुर की सड़कों पर ऐसी तस्वीरें अब आम हो गई है. पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली अपने अजीब शौक लिए जानी जाती है. दरअसल इस बिल्ली को बाइक पर सवारी करने में खासा मजा आता है. यही वजह है कि 8 माह की इस क्यूट बिल्ली को जब भी बाइक पर सवारी की इच्छा होती है तो यह अपने मालिक को परेशान करने लगती है. जबलपुर के अधारताल इलाके में रहने वाले शाहबाज आलम को बिल्ली पालने का बचपन से ही शौक है. उन्हें पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली तोहफे में मिली थी. शहबाज इस क्यूट बिल्ली का भरपूर ख्याल रखते हैं. चीनू नाम की यह बिल्ली जब भी शहबाज को परेशान करने लगती है तो वह समझ जाते हैं कि उसे बाइक की सवारी की इच्छा हो रही है, फिर वे तत्काल अपनी मोटरसाइकिल निकालकर चीनू को सामने बैठाते हैं और निकल पड़ते हैं उसे शहर का भ्रमण कराने.

'कैट'रीना से कम नहीं ये कैट: दिल ले गई बिल्ली बैतूल की

दोनों आंखो के अलग कलर है खासियत: शहर की सुनसान सड़कें हो या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके तेज रफ्तार बाइक चलती रहती है. बिल्ली पूरे संतुलन के साथ पेट्रोल की टंकी पर बैठकर शहर के नजारे देखने लगती है. बाइक पर सवारी करती बिल्ली पर लोगों की नजरें बरबस ही टिक जाती हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पहले से ही बेहद क्यूट इस बिल्ली की आंखें भी अलग-अलग रंग की है। एक आंख का रंग सफेद है तो दूसरा ब्राउन कलर का है, आंखों की यही खासियत चीनू को सबसे अलग बनाती है.

चीनू का गजब शौक

जबलपुर। घरों में पलने वाले पालतू पशुओं के अजब-गजब शौक तो आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन जबलपुर की एक बिल्ली के शौक के बारे में सुनकर आप भी चौंक पड़ेंगे. दरअसल जबलपुर के रहने वाले शाहबाज आलम के घर पर पलने वाली बिल्ली अपने अजब शौक के लिए जानी जाती है. पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली बाइक पर सवारी का शौक रखती है. शहर की सुनसान से लेकर भीड़भाड़ वाली सड़कों पर जब भी शाहबाज अपनी पर्शियन बिल्ली को लेकर बाइक पर निकलते हैं तो देखने वाले देखते ही रह जाते हैं.

Persian Cat Chinu
पर्शियन कैट चीनू

पन्ना में मिली डेजर्ट कैट, पर्यटक ने ली तस्वीर, रेगिस्तान के ठंड से बचने के लिए पैरों तले होते हैं फर

बिल्ली का बाइक पर भ्रमण: जबलपुर की सड़कों पर ऐसी तस्वीरें अब आम हो गई है. पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली अपने अजीब शौक लिए जानी जाती है. दरअसल इस बिल्ली को बाइक पर सवारी करने में खासा मजा आता है. यही वजह है कि 8 माह की इस क्यूट बिल्ली को जब भी बाइक पर सवारी की इच्छा होती है तो यह अपने मालिक को परेशान करने लगती है. जबलपुर के अधारताल इलाके में रहने वाले शाहबाज आलम को बिल्ली पालने का बचपन से ही शौक है. उन्हें पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली तोहफे में मिली थी. शहबाज इस क्यूट बिल्ली का भरपूर ख्याल रखते हैं. चीनू नाम की यह बिल्ली जब भी शहबाज को परेशान करने लगती है तो वह समझ जाते हैं कि उसे बाइक की सवारी की इच्छा हो रही है, फिर वे तत्काल अपनी मोटरसाइकिल निकालकर चीनू को सामने बैठाते हैं और निकल पड़ते हैं उसे शहर का भ्रमण कराने.

'कैट'रीना से कम नहीं ये कैट: दिल ले गई बिल्ली बैतूल की

दोनों आंखो के अलग कलर है खासियत: शहर की सुनसान सड़कें हो या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके तेज रफ्तार बाइक चलती रहती है. बिल्ली पूरे संतुलन के साथ पेट्रोल की टंकी पर बैठकर शहर के नजारे देखने लगती है. बाइक पर सवारी करती बिल्ली पर लोगों की नजरें बरबस ही टिक जाती हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पहले से ही बेहद क्यूट इस बिल्ली की आंखें भी अलग-अलग रंग की है। एक आंख का रंग सफेद है तो दूसरा ब्राउन कलर का है, आंखों की यही खासियत चीनू को सबसे अलग बनाती है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.