जबलपुर। शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक और छात्रों के बीच अजीबोगरीब हालात देखने को मिले. रामपुर स्थित हवाबाग कॉलेज के छात्र-छात्राएं एक टीचर के खिलाफ शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने एसपी से मुलाकात कर टीचर आलोक चंसोरिया की शिकायत की.
छात्र-छात्राओं ने एसपी को बताया कि शिक्षक दिवस पर सभी छात्र-छात्राएं मिलकर अपने टीचरों को एक सरप्राइज पार्टी देना चाहते थे और इस पार्टी के लिए उन्होंने ज्यादातर शिक्षकों से अनुमति भी ले ली थी. जब सभी छात्र कॉलेज के हॉल में सरप्राइज़ पार्टी की तैयारियां में जुटे हुए थे, तभी टीचर आलोक चंसोरिया छात्रों की सरप्राइज पार्टी पर आपत्ति जताते हुए सभी को हॉल से बाहर निकाल दिया.
स्टूडेंट्स का आरोप है कि टीचर ने उनके साथ बदतमीजी भी की. शिक्षक दिवस के दिन एक शिक्षक की शिकायत को सुनकर एसपी अमित सिंह भी थोड़ी देर के लिए स्तब्ध रह गए. जब एसपी ने छात्र-छात्राओं से शिक्षक दिवस के मायने पूछे, तो कोई भी नहीं बता पाया कि शिक्षक दिवस किसके नाम से और क्यों मनाया जाता है. आक्रोशित छात्र जहां आलोक चंसोरिया के खिलाफ एफआईआर के लिए अड़े हुए थे, वहीं एसपी अमित सिंह ने छात्रों को समझाकर वापस भेज दिया.