ETV Bharat / state

माफियाओं सावधान !... पेटी में बंद हो रही शिकायत, जल्द होगा एक्शन - soon actions will be taken on mafias

जबलपुर में भू-माफियाओं के साथ-साथ हर क्षेत्र में फैले माफियाओं के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर जल्द ही कार्रवाई होगी.

Complaints are increasing in anti-mafia complaint box
माफियाओं की शिकायत पेटी में हो रही बंद
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:09 AM IST

जबलपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखी माफिया विरोधी शिकायत पेटी में दिनों-दिन शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं. बीते दो सप्ताह के अंदर शिकायत का आंकड़ा 30 से बढ़कर 150 पहुंच गया है. खास बात ये है कि शिकायतों में भू-माफियाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं. इनमें किसी न किसी बड़े रसूखदार का नाम भी लिया गया है.

प्रशासन खंगालने लगा रिकॉर्ड

शासन के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने की कवायद रंग ला रही है. आम जनता भी प्रशासन की इस मुहिम से सीधे जुड़ गई है. जिससे प्रशासन को माफियाओं पर नकेल कसने में आसानी हो रही है. लोग अब भू-माफियाओं के साथ-साथ शिक्षा माफिया, शराब माफिया, अवैध खनन माफिया और स्वास्थ्य माफिया की भी शिकायतें कर रहे हैं. कलेक्टर के पास पहुंची शिकायतों में कुछ ऐसी भी शिकायते हैं जिन को गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग के रिकॉर्ड को खंगालना शुरू कर दिया गया है.

माफिया विरोधी शिकायत पेटी में बढ़ रही हैं शिकायतें

शिकायतों की जा रही है डाटा एंट्री

इसकी खास बात ये भी है कि शिकायतों के अंबार को किसी पेटी या फिर फाइलों में दबा कर नहीं रखा जाएगा. बल्कि भोपाल से मिले निर्देश पर सभी शिकायतों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. वहीं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इन शिकायतों की डाटा एंट्री भी की जा रही है. कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि माफियाओं को लेकर चल रही कार्रवाई सतत रूप से जारी है. शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने के चलते इस मुहिम में ढील जरूर दी गई थी, लेकिन इस सप्ताह बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

Anti mafia complaint box
माफियाओं की शिकायत पेटी में हो रही बंद

जबलपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखी माफिया विरोधी शिकायत पेटी में दिनों-दिन शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं. बीते दो सप्ताह के अंदर शिकायत का आंकड़ा 30 से बढ़कर 150 पहुंच गया है. खास बात ये है कि शिकायतों में भू-माफियाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं. इनमें किसी न किसी बड़े रसूखदार का नाम भी लिया गया है.

प्रशासन खंगालने लगा रिकॉर्ड

शासन के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने की कवायद रंग ला रही है. आम जनता भी प्रशासन की इस मुहिम से सीधे जुड़ गई है. जिससे प्रशासन को माफियाओं पर नकेल कसने में आसानी हो रही है. लोग अब भू-माफियाओं के साथ-साथ शिक्षा माफिया, शराब माफिया, अवैध खनन माफिया और स्वास्थ्य माफिया की भी शिकायतें कर रहे हैं. कलेक्टर के पास पहुंची शिकायतों में कुछ ऐसी भी शिकायते हैं जिन को गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग के रिकॉर्ड को खंगालना शुरू कर दिया गया है.

माफिया विरोधी शिकायत पेटी में बढ़ रही हैं शिकायतें

शिकायतों की जा रही है डाटा एंट्री

इसकी खास बात ये भी है कि शिकायतों के अंबार को किसी पेटी या फिर फाइलों में दबा कर नहीं रखा जाएगा. बल्कि भोपाल से मिले निर्देश पर सभी शिकायतों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. वहीं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इन शिकायतों की डाटा एंट्री भी की जा रही है. कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि माफियाओं को लेकर चल रही कार्रवाई सतत रूप से जारी है. शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने के चलते इस मुहिम में ढील जरूर दी गई थी, लेकिन इस सप्ताह बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

Anti mafia complaint box
माफियाओं की शिकायत पेटी में हो रही बंद
Intro:शासन के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने की कवायद रंग ला रही है । आम जनता भी प्रशासन की इस मुहिम से अब सीधे जुड़ गई है । Body:जबलपुर जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखी माफिया विरोधी शिकायत पेटी में दिनों दिन शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। बीते 2 सप्ताह के अंदर शिकायत का आंकड़ा 30 से बढ़कर 150 तक पहुंच गया है खास बात यह है की शिकायतों में भू माफियाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें आई है। इनमें किसी न किसी बड़े रसूखदार का नाम भी लिया गया है । इसके अलावा शिक्षा माफिया ,शराब माफिया ,अवैध खनन माफिया के स्वास्थ्य माफिया की भी शिकायतें मिल नहीं है । कलेक्टर के पास पहुंची शिकायतों में कुछ ऐसी भी हैं जिन की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग के रिकॉर्ड को खंगालना शुरू कर दिया गया है। खास बात यह भी है कि शिकायतों के अंबार को किसी पेटी या फिर फाइलों में दबा कर नहीं रखा जाएगा बल्कि भोपाल से मिले निर्देश पर सभी शिकायतों को सूचीबद्ध किया जा रहा है । वहीं उनकी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री भी की जा रही है। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि माफियाओं को लेकर चल रही कार्यवाही सतत रूप से जारी है । शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने के चलते इस मुहिम में ढील जरूर दी गई थी लेकिन इस सप्ताह बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है । एक और बात सामने आई है कि इस मुहिम में सिर्फ भूमाफिया नहीं बल्कि हर क्षेत्र में व्याप्त माफियाओं की शिकायते मिल रही है।

बाइट- भरत यादव ---कलेक्टरConclusion:गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कलेक्टर ने अधिकारियो को चिटफंड माफियाओ की सूचनी बनाने के आदेष दिए थे जिसे लेकर इस सप्ताह बड़ी कार्यवाही संभव है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.