ETV Bharat / state

सुपारी देकर बेटे ने ही करायी थी बाप की हत्या, बहू पर रखता था गलत नजर - जबलपुर में जला शव मिला

एमपी के जबलपुर में अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कराई है. बताया जा रहा है कि पिता बहू पर गलत नजर रखता था.

sp jabalpur
एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:54 PM IST

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के गढ़ गोरखपुर के जंगल में मिली अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दिया है. 28 मार्च को बरगी-घुंसौर रोड किनारे मिली अधजली लाश मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसकी शिनाख्त घुंसौर के बम्हनौदा माल निवासी शैल कुमार पटेल के रूप में की गई थी. हत्या उसके ही बेटे प्रमोद पटेल ने चार अन्य दोस्तों राहुल यादव, राहुल नेमा, आयुष शर्मा, मनोज बैगा के साथ मिलकर की थी. हत्या की वजह शर्मसार कर देने वाली है. बताया जा रहा है कि ससुर बहू पर बुरी नियत रखता था. एक सप्ताह पहले दोनों को मर्यादा लांघते हुए बेटे ने देख लिया था.

ससुर बहू पर बुरी नियत रखता था.

बेटे ने दी थी पिता की हत्या की सुपारी
बरगी थाना क्षेत्र के गढ़ गोरखपुर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या की वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही बेटे ने दिया था. बेटे ने पचास हजार रुपये की सुपारी देकर पिता को मौत के घाट उतरवाया था. आरोप है कि बाप बहू पर बुरी नजर रखता था और उससे अवैध संबंध बनाने पर जोर देता था. साथ ही एक सप्ताह पहले दोनों को मर्यादा लांघते हुए बेटे ने देख लिया था. पुलिस ने आरोपी बेटे और चारों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल कार और टू-व्हीलर जब्त कर लिया गया है.

बहू के साथ छेड़छाड़ करता था पिता
पूछताछ पर मृतक की पत्नि रम्मू बाई ने बताया कि गांव के ही आयुष शर्मा उर्फ छोटू तथा मनोज उर्फ पंडा बैगा शैल कुमार को अपने साथ मोटर साइकल पर बैठाकर ले गये थे. जिसके बाद शैल कुमार घर वापस नहीं लौटे. पुलिस ने आयुष और मनोज की सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की तो पता चला कि मृतक शैल कुमार बेटे प्रमोद पटेल की पत्नी पर गलत नजर रखता था. यही नहीं छेड़छाड़ करता था.

15 हजार रुपये दिए थे एडवांस
पिता की यह बात पत्नी ने प्रमोद पटेल को बतायी तो प्रमोद पटेल ने गांव के अपने दोस्त राहुल नेमा एवं राहुल नेमा के ड्राईवर राहुल यादव से पिता को ठिकाने लगाने के लिए 50 हजार रुपये की बात की. घटना के लिए प्रमोद ने 15 हजार रुपये एडवांस भी दिये. बाकी के पैसे बाद में देने को कहा. इस पर राहुल नेमा एवं राुहल यादव ने गांव के ही आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा से चर्चा की.

यह भी पढ़ेंः पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने पर बेटों ने बाप को उतारा मौत के घाट

योजना के मुताबिक आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा शाम लगभग सात बजे शैल कुमार पटेल को अपनी बाइक पर गांजा पिलाने के बहाने घंसौर तिराहा ले गए. योजना के मुताबिक राहुल नेमा अपनी कार लेकर ड्राईवर राहुल यादव के साथ मिला. आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा ने बाइक घंसौर तिराहे पर ही छोड़ दी तथा शैलकुमार पटेल को कार में बैठाकर सभी कार में बैठ गये. कार के अंदर ही शैल कुमार पटेल के साथ मारपीट की गई तथा रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव गढ़ गोरखपुर रोड किनारे जंगल में ले जाकर जला दिया.

पत्नी पर बाप रखता था बुरी नजर
एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि 28 मार्च को सूचना मिली थी कि बरगी थाना क्षेत्र गढ़ गोरखपुर में एक अधेड़ का शव मिला है. इसके बाद तत्काल थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां मृतक की शिनाख्त शैल पटेल के रूप में कई गई थी. बेटे प्रमोद ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ पिता दुराचार करता था और जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की आए दिन कोशिश करता था. एक सप्ताह पहले दोनों को मर्यादा लांघते हुए बेटे ने देख लिया था. इससे तंग आकर ही उसने अपने बाप की हत्या करा दी.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
1. आयुष शर्मा उर्फ छुटकु पिता स्व. अनूप शर्मा उम्र 19 साल
2. मनोज उर्फ पंडा बैगा पिता हल्के बैगा उम्र 22 साल
3. राहुल नेमा पिता विनोद नेमा उम्र 21 साल
4. राहुल यादव पिता विंदा यादव उम्र 24 साल
5. प्रमोद पटेल पिता शैलकुमार उर्फ सिल्लु पटेल 26 उम्र साल

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के गढ़ गोरखपुर के जंगल में मिली अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दिया है. 28 मार्च को बरगी-घुंसौर रोड किनारे मिली अधजली लाश मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसकी शिनाख्त घुंसौर के बम्हनौदा माल निवासी शैल कुमार पटेल के रूप में की गई थी. हत्या उसके ही बेटे प्रमोद पटेल ने चार अन्य दोस्तों राहुल यादव, राहुल नेमा, आयुष शर्मा, मनोज बैगा के साथ मिलकर की थी. हत्या की वजह शर्मसार कर देने वाली है. बताया जा रहा है कि ससुर बहू पर बुरी नियत रखता था. एक सप्ताह पहले दोनों को मर्यादा लांघते हुए बेटे ने देख लिया था.

ससुर बहू पर बुरी नियत रखता था.

बेटे ने दी थी पिता की हत्या की सुपारी
बरगी थाना क्षेत्र के गढ़ गोरखपुर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या की वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही बेटे ने दिया था. बेटे ने पचास हजार रुपये की सुपारी देकर पिता को मौत के घाट उतरवाया था. आरोप है कि बाप बहू पर बुरी नजर रखता था और उससे अवैध संबंध बनाने पर जोर देता था. साथ ही एक सप्ताह पहले दोनों को मर्यादा लांघते हुए बेटे ने देख लिया था. पुलिस ने आरोपी बेटे और चारों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल कार और टू-व्हीलर जब्त कर लिया गया है.

बहू के साथ छेड़छाड़ करता था पिता
पूछताछ पर मृतक की पत्नि रम्मू बाई ने बताया कि गांव के ही आयुष शर्मा उर्फ छोटू तथा मनोज उर्फ पंडा बैगा शैल कुमार को अपने साथ मोटर साइकल पर बैठाकर ले गये थे. जिसके बाद शैल कुमार घर वापस नहीं लौटे. पुलिस ने आयुष और मनोज की सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की तो पता चला कि मृतक शैल कुमार बेटे प्रमोद पटेल की पत्नी पर गलत नजर रखता था. यही नहीं छेड़छाड़ करता था.

15 हजार रुपये दिए थे एडवांस
पिता की यह बात पत्नी ने प्रमोद पटेल को बतायी तो प्रमोद पटेल ने गांव के अपने दोस्त राहुल नेमा एवं राहुल नेमा के ड्राईवर राहुल यादव से पिता को ठिकाने लगाने के लिए 50 हजार रुपये की बात की. घटना के लिए प्रमोद ने 15 हजार रुपये एडवांस भी दिये. बाकी के पैसे बाद में देने को कहा. इस पर राहुल नेमा एवं राुहल यादव ने गांव के ही आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा से चर्चा की.

यह भी पढ़ेंः पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने पर बेटों ने बाप को उतारा मौत के घाट

योजना के मुताबिक आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा शाम लगभग सात बजे शैल कुमार पटेल को अपनी बाइक पर गांजा पिलाने के बहाने घंसौर तिराहा ले गए. योजना के मुताबिक राहुल नेमा अपनी कार लेकर ड्राईवर राहुल यादव के साथ मिला. आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा ने बाइक घंसौर तिराहे पर ही छोड़ दी तथा शैलकुमार पटेल को कार में बैठाकर सभी कार में बैठ गये. कार के अंदर ही शैल कुमार पटेल के साथ मारपीट की गई तथा रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव गढ़ गोरखपुर रोड किनारे जंगल में ले जाकर जला दिया.

पत्नी पर बाप रखता था बुरी नजर
एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि 28 मार्च को सूचना मिली थी कि बरगी थाना क्षेत्र गढ़ गोरखपुर में एक अधेड़ का शव मिला है. इसके बाद तत्काल थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां मृतक की शिनाख्त शैल पटेल के रूप में कई गई थी. बेटे प्रमोद ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ पिता दुराचार करता था और जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की आए दिन कोशिश करता था. एक सप्ताह पहले दोनों को मर्यादा लांघते हुए बेटे ने देख लिया था. इससे तंग आकर ही उसने अपने बाप की हत्या करा दी.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
1. आयुष शर्मा उर्फ छुटकु पिता स्व. अनूप शर्मा उम्र 19 साल
2. मनोज उर्फ पंडा बैगा पिता हल्के बैगा उम्र 22 साल
3. राहुल नेमा पिता विनोद नेमा उम्र 21 साल
4. राहुल यादव पिता विंदा यादव उम्र 24 साल
5. प्रमोद पटेल पिता शैलकुमार उर्फ सिल्लु पटेल 26 उम्र साल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.