ETV Bharat / state

बेटे बहू ने पिता के पैर धोए! बेटा बोला-बुजुर्ग का आशीर्वाद सबसे बड़ा, पिता ने कहा-परिवार से कीमती कुछ नहीं - बेटे बहू ने पिता के पैर धोेए

जबलपुर के सिहोरा में एसडीएम कोर्ट में बेटे-बहू ने बूढ़े पिता के पैर धोए. ये दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. पश्चाताप के आंसुओं में सभी की शिकायतें भी धुल गई.

son washed fathers feet
बेटे ने धोए पिता के पैर
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:18 AM IST

जबलपुर। बुजुर्ग पिता को बेटे-बहू से शिकायत है कि वो मेरा सम्मान नहीं करते. जिंदगी की सारी कमाई बच्चों पर लगा दी, अब बुढ़ापे में वो देखभाल नहीं करते. बेटे-बहू मेरी जमीन जायदाद हड़पना चाहते हैं. मुझे बचाओ. ऐसी शिकायतें एसडीएम कोर्ट में आती रहती हैं. सिहोरा अनुभाग में भी ऐसी ही शिकायतें आईं. एसडीएम आशीष पांडे ने बड़ी सूझबूझ के साथ केस सुलझाए. एक केस में तो बेटे-बहू ने पिता के पैर तक धोए.

पश्चाताप के आंसुओं में धुल गई शिकायतें
'बेटे-बहू सब कुछ हड़पना चाहते हैं'

मंझौली के रहने वाले 76 साल के भूरेलाल चौहान को अपने बेटे-बहू से शिकायत है. भूरेलाल का आरोप है कि बेटा-बहू उसकी जमीन हड़पकर उसे घर से बेदखल करना चाहते हैं. भूरेलाल ने बताया कि मैंने अपनी जीवन भर की पूंजी बेटों की परवरिश और पढ़ाई लिखाई में लगा दी. फिर बेटों के बच्चों की शादियां भी मैंने ही करवाई. सबकुछ अपने बच्चों पर लुटा दिया. जब मेरे पास देने को कुछ नहीं बचा, तो बेटे-बहू का व्यवहार बदल गया. रोज रोज ताने देने लगे. वो मुझे घर से निकालना चाहते हैं, मकान पर भी कब्जा करना चाहते हैं. मुझे बचा लो.

'बुजुर्ग पिता भूल जाते हैं मर्यादा'

इधर बेटे-बहू का कहना था कि पिता जी गाली गलौच करते हैं. उल्टा सीधा बोलते हैं. हम पूरे मन से उनकी सेवा करते हैं, फिर भी वो हमें गाली देते हैं. समझ नहीं आता इन्हें कैसे खुश रखें. हो सकता है उम्र का असर हो.

पश्चाताप के आंसुओं में धुल गई शिकायतें

मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पहुंचा. एसडीएम ने दोनों की बात सुनीं. फिर दोनों में सुलह करवाई. बेटे-बहू ने बुजुर्ग पिता के पैर धोकर अपनी गलतियों की माफी मांगी. तो बूढ़े पिता ने भी दिल से उन्हें माफ कर दिया. शिकायतों का सिलसिला खत्म हुआ. बेटे-बहू ने वायदा किया कि अपने पिता की दिल से सेवा करेंगे. बुजुर्ग पिता ने भी कहा कि कोशिश करूंगा कि मेरे व्यवहार से बेटे-बहू को कोई परेशानी नहीं हो.

जब बेटे बहू ने पिता के पैर धोकर माफी मांगी तो मौजूद लोगों का दिल भर गया. एसडीएम ने भी कहा कि बाबा अब बस करो. बच्चों से जो गलतियां हुई माफ करो. आप भी अपना नेचर बदलो. बेटे बहू ने जो कुछ कहा उसे भूल जाओ.

MP में RAIN का RED ALERT: 24 घंटे से कई जिलों में बारिश जारी, आधे प्रदेश में बाढ़ के हालात, रेस्क्यू के लिए लगाए गए सेना के तीन हेलीकॉप्टर

बेटे ने छीन ली थी बूढ़ी मां की जमीन

आशीष पांडे ने सिहोरा अनुभाग में महज 15 दिन पहले ही पदभार संभाला है. उन्होंने बुजुर्गों के लिए खास काम किया है. सिहोरा निवासी 82 साल की वृद्ध महिला ठीक ढंग से चल भी नहीं पाती थी. बेटा होना के बावजदू वो भीख मांगने को मजबूर है. वृद्ध महिला ने अपने बेटे की शिकायत एसडीएम आशीष पांडे के न्यायालय में की . महिला ने एसडीएम कोर्ट को बताया कि उसके बेटे ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब वह आस-पास भीख मांगकर अपना गुजर बसर कर रही है. एसडीएम ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत 3 दिन में फैसला सुना दिया. 82 साल की वृद्धा को उसके पुत्र काशीराम द्वारा कब्जा की गई जमीन को वापस मिल गई .

जबलपुर। बुजुर्ग पिता को बेटे-बहू से शिकायत है कि वो मेरा सम्मान नहीं करते. जिंदगी की सारी कमाई बच्चों पर लगा दी, अब बुढ़ापे में वो देखभाल नहीं करते. बेटे-बहू मेरी जमीन जायदाद हड़पना चाहते हैं. मुझे बचाओ. ऐसी शिकायतें एसडीएम कोर्ट में आती रहती हैं. सिहोरा अनुभाग में भी ऐसी ही शिकायतें आईं. एसडीएम आशीष पांडे ने बड़ी सूझबूझ के साथ केस सुलझाए. एक केस में तो बेटे-बहू ने पिता के पैर तक धोए.

पश्चाताप के आंसुओं में धुल गई शिकायतें
'बेटे-बहू सब कुछ हड़पना चाहते हैं'

मंझौली के रहने वाले 76 साल के भूरेलाल चौहान को अपने बेटे-बहू से शिकायत है. भूरेलाल का आरोप है कि बेटा-बहू उसकी जमीन हड़पकर उसे घर से बेदखल करना चाहते हैं. भूरेलाल ने बताया कि मैंने अपनी जीवन भर की पूंजी बेटों की परवरिश और पढ़ाई लिखाई में लगा दी. फिर बेटों के बच्चों की शादियां भी मैंने ही करवाई. सबकुछ अपने बच्चों पर लुटा दिया. जब मेरे पास देने को कुछ नहीं बचा, तो बेटे-बहू का व्यवहार बदल गया. रोज रोज ताने देने लगे. वो मुझे घर से निकालना चाहते हैं, मकान पर भी कब्जा करना चाहते हैं. मुझे बचा लो.

'बुजुर्ग पिता भूल जाते हैं मर्यादा'

इधर बेटे-बहू का कहना था कि पिता जी गाली गलौच करते हैं. उल्टा सीधा बोलते हैं. हम पूरे मन से उनकी सेवा करते हैं, फिर भी वो हमें गाली देते हैं. समझ नहीं आता इन्हें कैसे खुश रखें. हो सकता है उम्र का असर हो.

पश्चाताप के आंसुओं में धुल गई शिकायतें

मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पहुंचा. एसडीएम ने दोनों की बात सुनीं. फिर दोनों में सुलह करवाई. बेटे-बहू ने बुजुर्ग पिता के पैर धोकर अपनी गलतियों की माफी मांगी. तो बूढ़े पिता ने भी दिल से उन्हें माफ कर दिया. शिकायतों का सिलसिला खत्म हुआ. बेटे-बहू ने वायदा किया कि अपने पिता की दिल से सेवा करेंगे. बुजुर्ग पिता ने भी कहा कि कोशिश करूंगा कि मेरे व्यवहार से बेटे-बहू को कोई परेशानी नहीं हो.

जब बेटे बहू ने पिता के पैर धोकर माफी मांगी तो मौजूद लोगों का दिल भर गया. एसडीएम ने भी कहा कि बाबा अब बस करो. बच्चों से जो गलतियां हुई माफ करो. आप भी अपना नेचर बदलो. बेटे बहू ने जो कुछ कहा उसे भूल जाओ.

MP में RAIN का RED ALERT: 24 घंटे से कई जिलों में बारिश जारी, आधे प्रदेश में बाढ़ के हालात, रेस्क्यू के लिए लगाए गए सेना के तीन हेलीकॉप्टर

बेटे ने छीन ली थी बूढ़ी मां की जमीन

आशीष पांडे ने सिहोरा अनुभाग में महज 15 दिन पहले ही पदभार संभाला है. उन्होंने बुजुर्गों के लिए खास काम किया है. सिहोरा निवासी 82 साल की वृद्ध महिला ठीक ढंग से चल भी नहीं पाती थी. बेटा होना के बावजदू वो भीख मांगने को मजबूर है. वृद्ध महिला ने अपने बेटे की शिकायत एसडीएम आशीष पांडे के न्यायालय में की . महिला ने एसडीएम कोर्ट को बताया कि उसके बेटे ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब वह आस-पास भीख मांगकर अपना गुजर बसर कर रही है. एसडीएम ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत 3 दिन में फैसला सुना दिया. 82 साल की वृद्धा को उसके पुत्र काशीराम द्वारा कब्जा की गई जमीन को वापस मिल गई .

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.