जबलपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इसका खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं. जबलपुर की अनंत राम नाम की एक हाई क्लास सोसायटी में कुछ लोगों ने जमकर पार्टी की और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई अब इस पार्टी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि सोसायटी के अध्यक्ष के जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी. पार्टी में खुलकर शराब परोसी गई, जिसमें 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे होकर मौज मस्ती कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.