जबलपुर। जिले में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मामला मदनमहल थाना क्षेत्र के राइट टॉउन इलाके का है, जहां बुजुर्ग महिला नेमद देवी के घर में अल सुबह दो लुटेरे घर में घुसकर जबरन उनके हाथों से जबरन दो सोने के कंगन छीन लिए. बुजुर्ग महिला के चीखने-चिल्लाने के बाद दोनों लुटेरे वहां से फरार हो गए. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े- अनलॉक 4.0 में स्कूल तो खुले नहीं, लेकिन पढ़ाई होगी, आखिर क्यों दुविधा में हैं छात्र और टीचर
शहर के पॉश इलाके में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दोनों अज्ञात लुटेरे सीसीटीवी में कैद हैं, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि दोनों स्कूटर से वारदात को अंजाम देने के मंसूबे से पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के दोनों कंगन करीब तीन तोला वजनी थे. थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने ये संभावना जताई है कि आरोपियों की संख्या दो से अधिक हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.