जबलपुर। शहर की राइफल शूटर श्रेया अग्रवाल ने अज़रबैज़ान देश के बाकू शहर में चल रही आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर भारत एवं संस्कारधानी जबलपुर का नाम रोशन किया है.
तीनों ही राउंड में शानदार प्रदर्शन : श्रेया ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में साथी शूटर्स इलवेनिल वेलारिवन एवं रमिता के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में 628.6 का स्कोर अर्जित करते हुए फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया. फाइनल राउंड में तीनों ने ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया.
BJP MLA Sanjay Pathak: भाजपा विधायक पर पत्रकार के अपहरण और मारपीट का आरोप
अब तक 21 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते : बता दें कि 21 वर्षीय श्रेया अग्रवाल ने अब तक 21 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं. वह मध्य प्रदेश से अकेली शूटर हैं, जो 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. श्रेया मान कुँवर बाई कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. वह एवं गन फ़ॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी में अंतरराष्ट्रीय कोच निशांत नाथवानी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. (Shreya Aggarwal of Jabalpur won gold medal)
(Shreya won gold in ISSF Shooting)